मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी ने बढ़ाई फ्यूल कॉस्ट
4 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा आएगा बिजली का बिल
ये है फ्यूल कॉस्ट- बिजली बनाने में उपयोग किए जाने वाले कोयला, डीजल सहित अन्य वस्तुएं जो फ्यूल की श्रेणी में आती हैं, उनकी कीमत बढऩे या कम होने पर फ्यूल कॉस्ट बढ़ाई या घटाई जाती है। इस बार फ्यूल की कीमत में इजाफा हुआ है।
बिजली के दाम
यूनिट वर्तमान दाम नए दाम
0-50 4.05 4.09
51-100 4.95 4.99
101-300 6.30 6.34
300 से ऊपर 6.50 6.54
फिक्स चार्ज
खपत शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र
0-50 60 45
51-100 100 80
(नोट : खपत यूनिट और राशि रुपए में)