scriptMP electricity bill: मप्र में फिर बढ़े बिजली के दाम, अब प्रति यूनिट इतना ज्यादा आएगा बिजली बिल | MP electricity bill: electricity price increase july 2020 in MP | Patrika News
जबलपुर

MP electricity bill: मप्र में फिर बढ़े बिजली के दाम, अब प्रति यूनिट इतना ज्यादा आएगा बिजली बिल

मप्र में फिर बढ़े बिजली के दाम, अब प्रति यूनिट इतना ज्यादा आएगा बिजली बिल

जबलपुरJul 18, 2020 / 03:35 pm

Lalit kostha

get_new_electricity_connection.jpg

MP electricity bill

जबलपुर/ शहर समेत प्रदेश में जुलाई का बिल चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ा हुआ आएगा। जुलाई माह की शुरुआत में मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी ने फ्यूल कॉस्ट बढ़ा दी थी। यह कॉस्ट चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। इस लिहाज से जुलाई माह का बिजली बिल चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ा हुआ आएगा। जानकारी के अनुसार पूर्व में फ्यूल कॉस्ट नौ पैसे प्रति यूनिट थी। इसमें जुलाई के शुरू में चार पैसे की वृद्धि की गई, जिसके बाद यह बढकऱ 13 पैसे प्रति यूनिट तक हो गई है। जुलाई माह की रीडिंग बिजली वितरण कंपनी ने शुरू कर दी है। इसलिए इसे इस माह से ही बढ़ाया जाएगा।

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी ने बढ़ाई फ्यूल कॉस्ट
4 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा आएगा बिजली का बिल

ये है फ्यूल कॉस्ट- बिजली बनाने में उपयोग किए जाने वाले कोयला, डीजल सहित अन्य वस्तुएं जो फ्यूल की श्रेणी में आती हैं, उनकी कीमत बढऩे या कम होने पर फ्यूल कॉस्ट बढ़ाई या घटाई जाती है। इस बार फ्यूल की कीमत में इजाफा हुआ है।

बिजली के दाम
यूनिट वर्तमान दाम नए दाम
0-50 4.05 4.09
51-100 4.95 4.99
101-300 6.30 6.34
300 से ऊपर 6.50 6.54

फिक्स चार्ज
खपत शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र
0-50 60 45
51-100 100 80
(नोट : खपत यूनिट और राशि रुपए में)

Hindi News / Jabalpur / MP electricity bill: मप्र में फिर बढ़े बिजली के दाम, अब प्रति यूनिट इतना ज्यादा आएगा बिजली बिल

ट्रेंडिंग वीडियो