बताया जाता है कि फायदे में होने के बावजूद भी कंपनियों द्वारा घाटा बताकर दाम बढ़ाने के लिए याचिका लगाई गई है। साल 2024-25 के लिए नए टैरिफ को लेकर विद्युत नियामक आयोग में याचिका लगाई है। बिजली कंपनियों के प्रस्ताव के खिलाफ नियामक आयोग में याचिका लगाई गई है। याचिका में प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई का अवसर मांगा गया है।
यह भी पढ़ें- हिमालय से आ रही है बर्फीली Jet Waves, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का Alert
29 जनवरी को होगी सुनवाई
आपको बता दें कि इस संबंध में एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने डायरेक्ट सुनवाई को लेकर याचिका लगाई गई है। याचिका में कहा गया कि वास्तविक सत्यापन किया गया तो बिजली के दाम बढ़ाने के बजाए घटाने पड़ेंगे। हालांकि, आने वाली 29 जनवरी को नियामक आयोग में इस मामले की सुनवाई की जाएगी।