इतना ही नहीं नाले का निर्माण कई हिस्सों में करने के बजाए एक साथ पूरा खोद दिया गया। जहां नाले की वॉल दोनों ओर बन गई है वहां भी स्लैब नहीं डाला गया। इसके कारण क्षेत्रीयजनों को आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मामले को लेकर क्षेत्रीयजन कई बार निर्माण एजेंसी पीडब्लूडी के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके कारण स्थल पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। मामले में पीडब्लूडी के अधिकारी उपयुक्त बेरीकेङ्क्षटग का दावा कर रहे हैं, जबकि स्थल की तस्वीर हकीकत बयां कर रही है।
भारी-भरकम मशीनरी का उपयोग सुरक्षाकर्मी गायब
शाम 5.24 बजे फ्लाईओवर की निर्माण साइट्् महानद्दा में भारी-भरकम क्रेन का उपयोग किया जा रहा था। क्रेन के बिल्कुल करीब से होकर राहगीर गुजर रहे थे। लेकिन मौके पर कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं था, जो राहगीरों को क्रेन के पास तक जाने से रोके। जबकि छोटी क्रेन में भी सुरक्षा के मद्देनजर सूचना अंकित होती है की 15 से 20 की दूरी बनाकर रखें।
रविवार को टली दुर्घटना पर नहीं लिया सबक
फ्लाईओवर की निर्माण साइट मदनमहल में रविवार की रात फ्लाईओवर के पियर पर अलाइनमेंट काम के दौरान कांक्रीट का एक टुकड़ा टूटकर गिर गया था। इसके कारण एक राहगीर चोटिल हो गया था। इसके बावजूद निर्माण एजेंसी से लेकर निर्माता कंपनी एनसीसी ने कोई सबक नहीं लिया। फ्लाईओवर की निर्माण साइट में भारी भरकम मशीनरी के उपयोग के दौरान यातायात को यथावत रखा जा रहा है, इतना ही नहीं ज्यादातर समय स्थल से सुरक्षाकर्मी गायब रहते हैं।
बल्देवबाग में जिस स्थान पर घटना हुई स्थानीयजनों की शिकायत पर फिलहाल काम बंद करा दिया है। निर्माण साइट में बेरीकेङ्क्षटग की गई थी पर स्थल परीक्षण कर सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय कराए जाएंगे। अन्य निर्माण साइट््स में भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
– रमेश कोरी, एसडीओ, पीडब्लूडी