Furniture cluster: टौली में मिली थी जगह, टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना भी अधर में
Furniture cluster: 200 करोड़ का निवेश
दो साल पहले भटौली में 52 एकड़ जमीन पर फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना की योजना बनाई गई थी। 150 इकाइयों वाले इस क्लस्टर को जमीन का आवंटन करने में जिला प्रशासन ने देर नहीं की। इसमें 200 करोड़ रुपए का निवेश एवं तीन से चार हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलने की सम्भावनाएं बनी थीं। लेकिन, फर्नीचर कारोबारियों के सपनों को अभी तक पंख नहीं लग पाए।Furniture cluster: जबलपुर टेक्सटाइल्स पार्क की योजना
क्लस्टर के लिए भटौली में जो जगह उद्योग विभाग को आवंटित की गई थी, वहां जिला प्रशासन ने जबलपुर टेक्सटाइल्स पार्क एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर की योजना बनाई थी। देश के आठ शहरों में यह पार्क बनने थे। उसके लिए जबलपुर की तरफ से दावा किया गया।Furniture cluster: 332 हेक्टेयर जमीन इसके लिए चिन्हित
केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के लिए एक हजार करोड़ रुपए का अनुदान मिलना था। इसलिए 332 हेक्टेयर जमीन इसके लिए चिन्हित कर ली गई। इसमें वह जमीन भी शामिल थी, जो फर्नीचर क्लस्टर के लिए आवंटित की गई थी। पार्क के लिए केंद्र सरकार की अपेक्स कमेटी में प्रस्तुतिकरण दिया गया। साथ ही एक पर्यवेक्षक भी जबलपुर आए, लेकिन अभी तक इसकी मंजूरी का इंतजार है।Furniture cluster: जमीन हो गई कम
अब फिर से क्लस्टर के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस भूमि का मद परिवर्तन करवाने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इसका निर्माण हो सकता है। लेकिन, इस जमीन में भी कटौती कर दी गई है। इसका कुछ हिस्सा एनएचएआई ने अपने प्रोजेक्ट के लिए ले लिया है। ऐसे में जगह कम हो गई है।Furniture cluster: यह है स्थिति
● 450 से ज्यादा शहर में फर्नीचर इकाइयां।● 15 हजार से ज्यादा लोगों को मिला है काम।
● मप्र, उप्र, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिसा, छग में सप्लाई।
● 300 करोड़ से ज्यादा का सालाना कारोबार।
● अब कटंगी व खजरी खिरिया के साथ तिलवारा रोड पर कारोबार।
● आधुनिक मशीनों की स्थापना नए डिजाइन के बन रहे फर्नीचर।
- विंतेश शर्मा, अध्यक्ष, जबलपुर फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन
- दीपक सक्सेना, कलेक्टर