बता दें कि गुजरात पुलिस, नकली इंजेक्शऩ प्रकरण में सपन जैन की गिरफ्तारी के बाद सिटी हॉस्पिटल के निदेशक सरबजीत सिंह मोखा को भी गुजरात ले जा कर पूछताछ करना चाहती है। इसके तहत वह मोखा को प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात ले जाना चाहती है, ताकि नकली इंजेक्शन प्रकरण में कुछ और जानकारी हासिल की जा सके। इसके लिए गुजरात पुलिस ने पहले ही कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया है। इसकी भनक लगते ही मोखा ने भी कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर दिया।
ये भी पढ़ें- Fake Remdesivir Injection case: सबूत मिटाने का प्रयस मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस के आवेदन पर मोखा की तरफ से प्रस्तुत आवेदन में आपत्ति लगाई गई है कि गुजरात में नकली इंजेक्शन को लेकर हुई एफआइआर में उसका (मोखा) का नाम दर्ज नहीं है, इसलिए प्रोडक्शन वारंट पर रोक लगाई जाए।