scriptMMPV: सुरंग रोधी वाहन में सुरक्षित रहेंगे हमारे जवान | MMPV: Our jawans will be safe in anti-tunnel vehicle | Patrika News
जबलपुर

MMPV: सुरंग रोधी वाहन में सुरक्षित रहेंगे हमारे जवान

बीएफजे ने तैयार किया सिक्स बाय सिक्स सुरंगरोधी वाहन, दलदल और गोलाबारी से भी सुरक्षित रहेगे जवान

जबलपुरJul 31, 2021 / 11:11 am

Hitendra Sharma

MMPV: jabalpur

जबलपुर. थलसेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (VFJ) ने पहला सिक्स, बाय सिक्स सुरंगरोंधी वाहन (MMPV) तैयार किया है। जीपीएस सिस्टम और कैमरा जैसे कई आधुनिक सुविधाओं से लैस इस वाहन में बैठक सैनिक ऊबड़-खाबड़ जगह, दुर्गम पहाड़, दलदली जगहों पर गश्त कर सकेंगे।

Must Read: सेना को मिलेगी जबलपुर से ताकत

दुश्मन की गोलीबारी से लेकर जमीन में बिछाई गई खतरनाक बारूदी सुरंग के विस्फोट को भी यह सहन कर सकेगा। व्हीकल फेक्ट्री जबलपुर ने पहला वाहन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लिए तैयार किया है। फैक्ट्री को सीआरपीएफ से करीब 40 एमएमपीवी का ऑर्डर मिला है।

Must Read: टेस्टिंग में पास हुआ खतरनाक बम, अब वायुसेना के लिए बनेगा

ये है MMPB की खासियत
* वाहन में 12 सैनिकों के लिए बैठने की व्यवस्था।
* तापमान नियंत्रण के लिए तीन टन का एयर कंडीशन।
* 320 हार्स पावर का शक्तिशाली इंजन लगाया गया।
* सभी छह पहिए अलग-अलग करेंगे काम ।
* कठिन एवं दुर्गम स्थानों पर आसानी से पहुंचा दुश्मन की नजदीकी गोलीबारी के लिए बुलट प्रूफ कांच।
* फ्लेट टायर से कारतूस का असर भी नहीं।

Must Read: देश के लिए अब जीआईएफ बनाएगी खतरनाक ‘सारंग तोप’

अपर रक्षा सचिव के सामने प्रदर्शन
रक्षा मंत्रालय से अपर रक्षा सचिव संजय जाजू शुक्रवार को वीएफजे पहुंचे। उन्होंने वीएफजे का दौरा किया। महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने उन्हें नवीनतम सैन्य वाहन मॉडिफाइड माइन प्रोटेक्टिड वीकल (MMPV) के पहले प्रोटोटाइप कल, विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में यह वाहन सेना और सीआरपीएफ के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसका निर्माण विशेष रूप से सीआरपीएफ की मांग पर किया जा रहा है।

Hindi News / Jabalpur / MMPV: सुरंग रोधी वाहन में सुरक्षित रहेंगे हमारे जवान

ट्रेंडिंग वीडियो