दरअसल, ये मनचले चल समारोह के दौरान अचानक से महिलाओं के सामने आकर कान के पास तेज आवाज में पुंगी बजा रहे थे। अचानक आने वाली आवाज से महिलाएं डर जा रही थीं। मनचलों को इस तरह की हरकत करते गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने देख लिया। इसपर थाना प्रभारी धार्मिक पर्व में श्रद्धालुओं को परेशान करने वाले युवकों को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, कुछ युवक शराब के नशे में और सड़क किनारे कार खड़ी कर शराब पीते भी मिले। पुलिस ने भी इन सभी को पकड़कर बीच सड़क पर ही योगा करवाया।
यह भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में खूनी संघर्ष : दो युवकों को लगी गोली, हालत गंभीर
बाइक पर इधर से उदर फर्राटे भर रहे थे मनचले
जानकारी के मुताबिक, दुर्गोत्सव और दशहरा पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह सड़कों पर निकले। इस दौरान गढ़ा संजीवनी नगर और तिलवारा समेत अन्य क्षेत्रों में युवकों की ऐसी टोली मिली, जो बाइक पर फर्राटा भरते खासकर महिला श्रद्धालुओं के करीब जाकर कान में पुंगी बजाकर भाग रहे थे। जहां पुंगी बजा रहे युवकों को पकड़कर पुलिस ने उनके कान पर भी पुंगी बजाते हुए सवाल किया कि, अब तुम्हें अहसास होगा कि, तुम अचानक से किसी को कितनी तकलीफ पहुंचा रहे हो। इसके बाद पुलिस ने शरारती तत्वों से बीच सड़क पर ही योगा करवाया।