जबलपुर

Minor girl death : पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध से 8 साल की बच्ची की मौत!

फार्म की दुर्गंध से उनकी बेटी की जान गई है। क्षेत्र में कई और लोग भी बीमार हैं। सूचना पर रांझी पुलिस मौके पर पहुंची। मुर्गी फार्म संचालक को रिहायशी इलाके से फार्म हटाने की चेतावनी दी। घटना मानेगांव के इंदिरा आवास कॉलोनी की है।

जबलपुरSep 11, 2024 / 02:51 pm

Lalit kostha

Minor girl death

Minor girl death :मानेगांव के इंदिरा आवास कॉलोनी की घटना : शिकायत पर कार्रवाई नहीं

Minor girl death : कई दिन से थी बीमार

आनंद बेन ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा कई दिनों से बीमार थी। वे उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां से मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि फार्म से आने वाली दुर्गंध के कारण बेटी की जान गई।

Minor girl death : कहने पर भी नहीं कराई सफाई

आनंद ने पुलिस को बताया कि गोपाल गुप्ता ने रिहायशी क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म खोला है। इसकी दुर्गंध से लोग परेशान हैं। कॉलोनी के लोगों ने गोपाल से गंदगी हटाने के लिए कई बार कहा, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
Minor girl death

Minor girl death : पुलिस से गहमा-गहमी

उधर, पोल्ट्री फार्म संचालक गोपाल गुप्ता से पुलिस ने बातचीत की तो गहमा-गहमी की स्थिति बन गई। वहां मौलूद लोगों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / Minor girl death : पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध से 8 साल की बच्ची की मौत!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.