फार्म की दुर्गंध से उनकी बेटी की जान गई है। क्षेत्र में कई और लोग भी बीमार हैं। सूचना पर रांझी पुलिस मौके पर पहुंची। मुर्गी फार्म संचालक को रिहायशी इलाके से फार्म हटाने की चेतावनी दी। घटना मानेगांव के इंदिरा आवास कॉलोनी की है।
जबलपुर•Sep 11, 2024 / 02:51 pm•
Lalit kostha
Minor girl death
Minor girl death : गभीर हालत में मेडिकल में भर्ती आठ साल की बच्ची की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसके परिजन का आरोप है कि जिस मोहल्ले में वे रहते हैं, वहां अवैध रूप से मुर्गी फार्म चल रहा है। फार्म की दुर्गंध से उनकी बेटी की जान गई है। क्षेत्र में कई और लोग भी बीमार हैं। सूचना पर रांझी पुलिस मौके पर पहुंची। मुर्गी फार्म संचालक को रिहायशी इलाके से फार्म हटाने की चेतावनी दी। घटना मानेगांव के इंदिरा आवास कॉलोनी की है। रांझी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Jabalpur / Minor girl death : पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध से 8 साल की बच्ची की मौत!