scriptये है अद्भुत औषधि, 2 मिनट में दूर कर देती है बहरापन | Methods to overcome deafness | Patrika News
जबलपुर

ये है अद्भुत औषधि, 2 मिनट में दूर कर देती है बहरापन

लहसुन, प्याज का रस और जैतून तेल है रामबाण, विशेषज्ञ की सलाह के बाद करें प्रयोग

जबलपुरDec 12, 2016 / 07:18 pm

Premshankar Tiwari

ear

ear

जबलपुर। जड़ी-बूटियों का रहस्य बड़ा ही अद्भुत है। लहसुन और शहद के बारें में तो आप अच्छी तरह जानते होंगे। लहसुन का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता हैं। लेकिन आप जानते है कि इसका सेवन करने से आप कई बीमारियों से भी बच जाते हैं। यह शरीर को डिटॉक्स करके हर तरह के इंफेक्शन को भी खत्म करता है। साथ ही इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता हैं। 


सुनने की शक्ति कम हो जाना इस बीमारी को बहरापन कहते है। लोगो में बहरापन अलग-अलग कारणों से होता है। जैसे बढ़ती उम्र के साथ बहरापन हो जाता है, कान की हड्डी का बढ़ जाना, ज्यादा शोर वाली जगह पर काम करना, अधिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल और तेज आवाज में गाने सुनना और कैंसर के कारण भी बहरापन हो सकता है। आज हम आपको ऐसी औषधि के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपका बहरापन दूर किया जा सकता है।

Health Tips

ऐसे तैयार करें औषधि

वैद्य उदयराम दुबे के अनुसार लहसुन की 3-4 कलियां, एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल, 15 बूंद प्याज का रस। एक कप में जैतून के तेल को डालकर उसमे लहसुन की कलियों का रस मिला लें। अब दोनों प्याज के रस में मिलकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। एक ड्रापर की मदद से कांनो में 3-4 बूंद डालें। दोनों कांनों को रुई से ढक लें।

Health Tips

बगैर वैद्य की सलाह के न करें प्रयोग

ये औषधि जानकारी देने से पहले हम आपको बता दे ये औषधि सब के लिए नहीं है ये औषधि बहरापन दूर करने के लिए तो सही है पर इसका इस्तेमाल करने से पहले मेडिकल प्रोफेसनल व वैद्य की सलाह जरुर लें। लहसुन और प्याज के रस से आप आपने बहरेपन का इलाज कर सकते है। प्याज में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट तेज आवाज जैसे की हवा के दबाव से या धमाके से हुए बहरेपन को ठीक करता।

ऐसे करता है काम

लहसुन कान में खून के बहाव को बढ़ा कर और कान के उस हिस्से को जो आवाज को संदेश में बदलने का काम करता है उसमे केमिकल गतिविधि पैदा करता है उसे दोबारा ठीक कर के कान के सुनने की शक्ति को वापस लाने में मदद करता है।

इससे से भी मिलती है निजात
– सर्दी-जुकाम में मिलता है आरामा।
-जोड़ों के दर्द में लहसुन करती है फायदा।
– दिल को रखती है हेल्दी। 
– रक्तचाप को रखती है संतुलित।
– इम्यूनिटी सिस्टम को रखती है मजबूत। 
– शरीर में मौजूद गंदगी को करती है बाहर। 
– डायरिया के लिए है फायदेमंद।
– गले के इंफेक्शन को दूर करने में सहायक।

Hindi News / Jabalpur / ये है अद्भुत औषधि, 2 मिनट में दूर कर देती है बहरापन

ट्रेंडिंग वीडियो