पढ़ें ये खास खबर- कैबिनेट मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक, PM मोदी के खिलाफ डाले पोस्ट, कुछ ही देर बाद हुई रिकवरी
हल्की बारिश ने उमस और गर्मी से दिलाई राहत
इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के जबलपुर, होशंगाबाद, भिंड, गुना, सागर, छिंदवाड़ा और राजधानी भोपाल में दोपहर को हल्की बारिश हुई, जिसने इन इलाकों के लोगों को उमस और गर्मी से कुछ हद तक राहत दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि, आगामी 10 जुलाई तक प्रदेश भर में हल्की बारिश का सिलसिला शुरु हो जाएगा।
छत्तीसगढञ की तरफ से प्रदेश में हुई मानसून की एंट्री
प्रदेश में 1 जुलाई को हुई बारिश के बाद से मौसम रूठा हुआ था। उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल थे। गुरुवार को हल्की राहत मिली। हालांकि उमस बरकरार है। पिछले 6 दिन से पारा 34 से 37 तक पहुंच गया था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में अच्छी बारिश होने से तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस रहा था। पिछले 24 घंटे में जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बालाघाट के किरनापुर में 77 मिमी दर्ज की गई। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ मानसून छग के रास्ते बालाघाट से जबलपुर होकर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- CM शिवराज के काफिले के नजदीक पहुंचे कांग्रेसी, दिखाए काले झंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो
पिछले 24 घंटे में बारिश
जबलपुर 14.4 मिमी, मंडला 2.7, छिंदवाड़ा 1.2, सागर 8.8, मलाजखंड14.2, सिवनी 1.4, नरसिंहपुर 1.0, दमोह 18, कटनी 4.8, सीधी 1.6, अनूपपुर- अमरकंटक 6.4, पन्ना सिटी 5.1, शहडोल 2 मिमी बारिश हुई।
सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने पर बोले मंत्री प्रेम सिंह पटेल – video