scriptखतरनाक कोबरा के डंसने का LIVE VIDEO, पल भर में चली जाती है जान, देखें वीडियो | Live Video Of Cobra Snake Bite Snake Catcher admitted Hospital | Patrika News
जबलपुर

खतरनाक कोबरा के डंसने का LIVE VIDEO, पल भर में चली जाती है जान, देखें वीडियो

करीब 3 फीट लंबे कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा, कैमरे में कैद हुई LIVE घटना

जबलपुरApr 08, 2023 / 04:27 pm

Shailendra Sharma

jabalpur.jpg

जबलपुर. कोबरा सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में एक होता है। जब ये गुस्से में हो तो और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है और इसका जहर पलभर में इंसान की जान ले सकता है। इसकी फुर्ती और हमला करने की रफ्तार इतनी तेज होती है इंसान को संभलने या बचने का वक्त तक नहीं मिलता। ऐसा ही वाक्या जबलपुर में सामने आया है जहां सैकड़ों खतरनाक सांपों का रेस्क्यू करने वाले सर्प विशेषज्ञ पर जहरीले कोबरा ने अटैक कर दिया। कोबरा सांप के काटने के कारण सर्प विशेषज्ञ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सर्प विशेषज्ञ को कोबरा सांप ने डंसा
जबलपुर के गढ़ा इलाके में रहने वाले सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को जहरीले कोबरा सांप ने डंस लिया है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्ट्री में कोबरा सांप होने की सूचना मिलने के बाद गजेन्द्र दुबे सांप को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने फैक्ट्री से करीब 3 फीट लंबे जहरीले कोबरा सांप को पकड़ भी लिया था लेकिन इसके बाद जब वो उसे काबू कर डिब्बे में रखने वाले थे तभी कोबरा ने उन पर अटैक कर उन्हें डंस लिया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत गजेन्द्र दुबे को मेडिकल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jw3tj

कोबरा के डंसने का LIVE VIDEO
सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे सैकड़ों सांपों का सफल रेस्क्यू कर चुके हैं। शुक्रवार को भी वो कोबरा को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए डिब्बे में पैक करने ही वाले थे तभी सांप ने उन पर अटैक कर दिया। कोबरा सांप के गजेन्द्र दुबे को डंसने की घटना मोबाइल कैमरे में कैद हुई है। जिसमें साफ दिख रहा है कि गजेन्द्र दुबे सांप को पकड़ने ही वाले थे तभी गुस्से में कोबरा सांप ने उनके हाथ पर डंस लिया। फिलहाल गजेन्द्र दुबे की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
देखें वीडियो-

https://youtu.be/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Jabalpur / खतरनाक कोबरा के डंसने का LIVE VIDEO, पल भर में चली जाती है जान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो