जबलपुर

jabalpur murder case : कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, एक नाबालिग समेत तीन हिरासत में

jabalpur murder case : कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, एक नाबालिग समेत तीन हिरासत में
 

जबलपुरDec 17, 2022 / 04:14 pm

Lalit kostha

murder

जबलपुर. गोहलपुर के जागृति नगर में गुरुवार रात पुरानी रंजिश पर हुए विवाद में दो सगे भाइयों और एक एक नाबालिग ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से वार किया। सिर पर गंभीर चोटें आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों समेत नाबालिग को हिरासत में लिया है। उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि न्यू कुदवारी पंप हाउस के पास रहने वाले राहुल रजक (25) की आकाश रजक से रंजिश थी। गुरुवार रात आकाश और राहुल अमखेरा के गुप्ता मोहल्ला में आमने-सामने आ गए। उनमें जमकर मारपीट हुई। आकाश जान बचाकर भागा और एक घर में घुस गया। फोन पर अपने भाई विकास रजक को मारपीट की जानकारी दी। विकास नाबालिग साथी के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान आकाश घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर निकला। तीनों ने राहुल रजक को घेर लिया। आकाश ने राहुल के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। विकास और नाबालिग ने पत्थरों से वार किया और भाग गए। खून से लथपथ राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस ने आकाश और विकास समेत नाबालिग को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं।

Hindi News / Jabalpur / jabalpur murder case : कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, एक नाबालिग समेत तीन हिरासत में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.