पढ़ें ये खास खबर- कोरोना पेशेंट का वार्डबॉय ने निकाल दिया ऑक्सीजन, शासकीय शिक्षक ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, घटना CCTV में कैद
शहर के लिये ऑक्सीजन की ये है व्यवस्था
जिले में ऑक्सीजन के लिए रिछाई औद्योगिक क्षेत्र में दो प्लांट हैं। उनमें जैनिम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का लिक्विड प्लांट अभी बंद है। केवल आदित्य एयर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड में चल रहे दो प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शहर के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में हो रही थी। यहां पर एक लिक्विड प्लांट हैं, जिससे लिक्विड के जरिए ऑक्सीजन तैयार होती है। दूसरा एयर सेपरेशन प्लांट हैं। उसमें कंप्रेशर के जरिए ऑक्सीजन बनती है।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना का कहर : अब सरकारी भवन बनेंगे कोविड केयर सेंटर
लिक्विड पम्प ने बंद किया काम
बताया जा रहा है कि, बुधवार को यहां चल रहे लिक्विड प्लांट के पंप में अचानक खराबी आ गई। उसने लिक्विड खींचना बंद कर दिया। ऐसे में ऑक्सीजन की रीफिलिंग होना बंद हो गई। जब इसकी जानकारी प्रशासन को लगी, तो हड़कंप मच गया। आला अधिकारी प्लांट में पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया। स्थानीय स्तर पर पंप को सुधारने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण नागपुर से इंजीनियर को बुलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एक टीम जबलपुर से भेजी गई है। इसी प्रकार नागपुर से भी इंजीनियरों की टीम निकल गई है। दोनों बीच में जहां भी मिलेंगे, वहां से जबलपुर आएंगे।
एक घंटे में सिर्फ 45 सिलेंडर
इस बीच अभी केवल एयर सेपरेशन प्लांट चल रहा है। उसमे हर घंटे सिर्फ 45 ऑक्सीजन सिलेंडर निकल पा रहे हैं। इतने कम सिलेंडर के कारण अब केवल बहुत ज्यादा जरुरत वाले अस्पतालों को 6 से 8 सिलेंडर दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार दूसरे वैकल्पिक इंतजामों के लिए भी प्रशासन कवायद कर रहा है। ज्ञात हो कि, कोरोना के संक्रमण के कारण शहर में अभी रोजाना 25 से 28 सौ सिलेंडर ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है।
पढ़ें ये खास खबर- कुछ अस्पतालों की कारगुजारियों से पूरा कुनबा बदनाम, कहीं आधा कमरा-पूरा चार्ज, तो कहीं 12 घंटे का 1 दिन
क्या कहते हैं जिम्मेदार?
वहीं, डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी का मामले को लेकर कहना है कि, आदित्य एयर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के लिक्विड प्लांट में खराबी आने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। एयर सेपरेशन प्लांट के जरिए अभी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। जल्द सुधार की संभावना है।
ये कैसा लॉकडाउन : यहां व्यापारी आधा शटर खोलकर कर रहे व्यवसाय – Video