scriptविवादों में आईं एमपी की ये लेडी सिंघम, स्टैंड कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा, Video | lady Singham SI Sub Inspector Akanksha Singh jabalpur MP came in controversy beat stand employee with kicks and punches see Video | Patrika News
जबलपुर

विवादों में आईं एमपी की ये लेडी सिंघम, स्टैंड कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा, Video

GRP SI Akanksha Singh : स्टैंड संचालक नितिन मिश्रा का आरोप है कि महिला एसआई कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बाद उसे जीआरपी थाने ले गई, जहां कर्मचारी को देर रात तक थाने में ही बैठाए रखा। कर्मचारी को पीटने के बाद स्टैंड संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी है।

जबलपुरNov 11, 2024 / 03:33 pm

Faiz

police
GRP SI Akanksha Singh : मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में महिला सब इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है। बता दें कि मामले में आरोप लगाया गया है कि पार्किंग के पैसे मांगने पर सब इंस्पेक्टर और उनके परिचित ने स्टैंड कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की है। इस मामले में पार्किंग परिसर का ही एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सिविल ड्रेस पहने एमपी की ये लेडी सिंघम पार्किंग कर्मचारी पर लात-घूंसे बरसाती दिखाई दे रही हैं।
कर्मचारी से मारपीट का ये मामला जीआरपी थाने में कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह की गुंडागर्दी से जुड़ा बताया जा रहा है। कर्मचारी से मारपीट के बाद पार्किंग प्रबंधन की ओर से घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी कर आरोप लगाया गया कि पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की गई है। प्रबंधन की मानें तो स्टैंड कर्मचारी ने महिला एसआई की परिचित महिला से पार्किंग का पैसा मांगा था। इसके बाद उस परिचित महिला ने सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह को फोन करके बुला लिया।

मारपीट का वीडियो वायरल…

मौके पर पहुंची महिला एसआई ने अचानक ही कर्मचारी के साथ मारपीट शुरु कर दी। यही नहीं, महिला एसआई के परिचित ने भी स्टैंड कर्मचारी के साथ मारपीट की है। ये पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद भी हुआ है। सीसीटीवी फुटेज महिला एसआई और उसकी परिचित स्टैंड कर्मचारियों को लात-घूसों से पीटती हुई नजर भी आ रही हैं। एक वर्दी वाले के सामने ही स्टैंड कर्मचारी की पिटाई हो रही है।
यह भी पढ़ें- कारोबारी के घर पर आसमान से हो रही फायरिंग, कोई तारेनुमा यंत्र कर रहा हमले, करनी पड़ी पुलिस तैनात

देर रात तक थाने में बैठाए रखा

स्टैंड संचालक नितिन मिश्रा ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि महिला एसआई द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बाद उसे घसीटते हुए जीआरपी थाने भी ले गई, जहां कर्मचारी को देर रात तक थाने में ही बैठाए रखा। यही नहीं कर्मचारी को पीटने के बाद स्टैंड संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दी है।

Hindi News / Jabalpur / विवादों में आईं एमपी की ये लेडी सिंघम, स्टैंड कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा, Video

ट्रेंडिंग वीडियो