scriptheart breaking: जानें क्या कहती है कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे विभु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट | Know about post mortem report of Vibhu who committed suicide with pistol | Patrika News
जबलपुर

heart breaking: जानें क्या कहती है कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे विभु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

– heart breaking: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में हुए पोस्टमार्टम से मिली जानकारी

जबलपुरNov 12, 2021 / 02:21 pm

Ajay Chaturvedi

विभु यादव (फाइल फोटो)

विभु यादव (फाइल फोटो)

जबलपुर. heart breaking: कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे विभु ने दाईं कनपटी पर बंदूक सटाकर खुद को गोली मारी थी। शुक्रवार सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा। गोली मस्तिष्क के भीतर टूटी हुई हड्डी में फंसी थी। पोस्टमार्टम के दौरान गोली को बाहर निकाला गया। पोस्टमार्ट के बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया। उसके बाद शवयात्रा निकली और दद्दा घाट तिलवारा में अंतिम संस्कार किया गया।
मेडिकल कॉलेज के फारेंसिक विभाग अध्यक्ष डॉ विवेक श्रीवास्तव ने शुक्रवार की सुबह करीब पौने नौ बजे शव का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि कनपटी पर लगी गोली मस्तिष्क की हड्डी को तोड़ते हुए उसी टूटी हड्डी में फंस गई थी जिसकी वजह से वह दूसरी तरफ से बाहर नहीं निकल पाई।
ये भी पढें- heart breaking: विभु जिसने दोस्त की खातिर छोड़ दी दुनिया, शवयात्रा में शामिल हुए अपनों ने सजल नेत्रों से दी अंतिम विदायी

पोस्टमार्टम के दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल में बड़ी तादाद में संजय यादव व विभु को जानने वालों की भीड़ जुट गई। हर कोई चकित था कि मासूम किशोर ऐसा कैसे कर सकता है। लोग विभु के उस दोस्त की चर्चा करते भी सुने गए जिसकी खातिर उसने ऐसा हृदय विदारक कदम उठाया। आश्चर्य तो इस बात का भी रहा कि मां-पिता, दोस्त जैसे बड़े भाई से कहीं ज्यादा वो दोस्त ही रहा जिसकी खातिर उसने अपनी जान दे दी।
ये भी पढें- कांग्रेस विधायक के बेटे ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा…

“गोली मस्तिष्क के भीतर टूटी हुई हड्डी में फंसी मिली। पोस्टमार्टम के दौरान गोली को बाहर निकाला गया।”- डॉ विवेक श्रीवास्तव, फारेंसिक विभागाध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल

Hindi News / Jabalpur / heart breaking: जानें क्या कहती है कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे विभु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो