विमानतल पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र जमादार, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अजय बिश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, पूर्व विधायक व मंत्री अंचल सोनकर, हरेंद्र जीत सिंह बब्बू एवं शरद जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने किया । इस दौरान कमिश्नर बी चंद्रशेखर, आई जी उमेश जोगा, डी आई जी, आर आर परिहार, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनजाति समाज के प्रति जो ललक है वह अनूठी है। मध्यप्रदेश में आदिवासियों का जीवन सार्थक हो रहा है। मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है जहां पर सबसे अधिक आदिवासी समाज में निवास करता है। इसलिए उसके कल्याण के लिए योजनाएं बनाना बहुत जरूरी था। अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह का जय स्मारक बन रहा है, वह अविस्मरणीय रहेगा। जब कभी मध्यप्रदेश और जबलपुर आना हुआ तो उनके लिए मार्मिक पल होगा। उन्होंने कहा कि राजा और उनके पुत्र का देश के प्रति कितना प्रेम रहा होगा कि उन्होंने आजादी के लिए अंग्रेजों की सजा को हंसते हुए स्वीकार कर लिया। हमारी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा पेसा एक्ट इस साल मप्र में लागू होगा। सिकल सेल एनीमिया का सर्वे अब हर आदिवासी जिले में होगा।आजादी की लड़ाई में कांग्रेस की सरकार कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लेती थी, उसमे एक परिवार प्रमुख होता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी क्रान्तिकारियो को सम्मान दिलाया उनके समारक बनाये।राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह का स्मारक वही बनेगा जहाँ उन्हें अंग्रेजो ने तोप से उड़ाया था। वन विभाग से शासन ने जगह ले ली है।