href="https://www. href=">Patrika .com/jabalpur-news/jabalpur-hc-drain-water-mixing-in-narmada-ngt-summons-officers-8171410/” target=”_blank”>READ MORE – jabalpur HC: नर्मदा में मिला रहे नाले का पानी, एनजीटी ने प्रमुख सचिव सहित अफसरों को कर लिया तलब
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना जताई है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार ट्रफ लाइन के गुजरने, चक्रवात का असर और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अप्रेल में तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन अब आसमान साफ हो गया है। इससे सूरज की रोशनी सीधे जमीन पर पड़ रही है। उत्तर भारत में 15 अप्रेल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे वहां तापमान में गिरावट होगी। इसका असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा।