scriptपौधों की गुणवत्ता के लिए जबलपुर की नर्सरीज को 5 स्टार रैंकिंग, एमपी के ये शहर भी शामिल | Jabalpur Nurseries got 5 star ranking for quality of plants | Patrika News
जबलपुर

पौधों की गुणवत्ता के लिए जबलपुर की नर्सरीज को 5 स्टार रैंकिंग, एमपी के ये शहर भी शामिल

वन विभाग की ओर से जारी सूची में जबलपुर की नर्सरी को 5 स्टार रैंकिंग

जबलपुरFeb 09, 2020 / 07:44 pm

abhishek dixit

Nursery of Jabalpur

Nursery of Jabalpur

जबलपुर. शहर की नर्सरीज में अब फूलों की गुणवत्ता पर खास काम किया जा रहा है। यही वजह है कि यहां की नर्सरीज में अब फूलों की क्वालिटी और क्वांटिटी पहले से ज्यादा हो रही है। असर यह है कि शहर में अब फूलों की किस्में भी अच्छी हो गई हैं, जिसके चलते तीज, त्योहार और दूसरे ओकेजन में फूलों को बाहर से नहीं बुलवाना पड़ता, क्योंकि यहां ही अब हर तरह के फूलों और बीजों की संख्या मिल जाती है। पौधों की गुणवत्ता और उत्पादकता के लिए वन विभाग द्वारा जबलपुर की नर्सरीज और परियट नर्सरीज को 5 स्टार की रैंकिंग प्राप्त हुई है।

कई शहर शामिल
रोपणी श्रेणीकरण एवं मान्यता प्रक्रिया में वन विभाग ने जबलपुर सहित भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम और रीवा की 9 नर्सरीज को इस कैटेगरी में रखा है। इन्हें 5 स्टार रेटिंग देने के साथ जबलपुर की शहरी रोपणी, परियट, भोपाल की अहमदपुर, इंदौर की मालवा डेमो, रतलाम की क्षिप्रा विहार, रीवा की रीवा और समधिन को शामिल किया गया है।

9 पॉइंट्स के आधार पर चयन
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीसी दुबे ने बताया कि रोपणियों का श्रेणीकरण एवं मान्यता 9 बिन्दुओं पर की गई थी। इसमें पौधों की गुणवत्ता के लिये 32, पौध विविधता के लिए 11, अधोसंरचना के लिए 17, जैविक खाद नवाचार और कौशल क्षमता के लिए 5.5, व्यवसायिक सेवा के लिए 8, अभिलेख के लिए 7 और प्रदर्शन के लिए 10 अंक निर्धारित किए थे। उत्कृष्ट श्रेणी में 91 से 100 अंक प्राप्त करने वाली रोपणियों को 5 स्टार दिए गए, जिसमें जबलपुर भी शामिल है। रोपणी श्रेणीकरण एवं मान्यता से पौधों की गुणवत्ता उच्चतर स्तर तक बनाने के अनुसंधान कार्यों का सुधारने और आवश्यकताओं की पहचान करने, पौध आपूर्ति के लिये उत्कृष्ट व्यवस्था स्थापित करने में मदद मिलेगी। 4 स्टार की रैंकिंग में जबलपुर जिले से कटरा, अमखेरा, सरसवाही और दरौली नर्सरी शामिल है।

इसलिए मिली 5 स्टार रैंकिंग
– बीज स्त्रोत
– पौधों की गुणवत्ता
– पौधों की विविधता
– अधोसंरचना
– जैविक खाद
– अभिलेख संधारण
– नवाचार एवं शोध
– व्यवसायिक सेवा
– कौशल क्षमता
– ज्ञान और रोपणी प्रदर्शन

Hindi News / Jabalpur / पौधों की गुणवत्ता के लिए जबलपुर की नर्सरीज को 5 स्टार रैंकिंग, एमपी के ये शहर भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो