scriptपिता के पैसों से मुंबई में ऐश कर रही कातिल बेटी, पुलिस को ऐसे दे रही चकमा | Jabalpur Millennium Colony murder accused reaches Mumbai | Patrika News
जबलपुर

पिता के पैसों से मुंबई में ऐश कर रही कातिल बेटी, पुलिस को ऐसे दे रही चकमा

Jabalpur Millennium Colony murder accused reaches Mumbai बेटी पिछले चार दिनों से अपने पिता के पैसों से ही गुजारा कर रही है।

जबलपुरMar 19, 2024 / 02:50 pm

deepak deewan

hatyakand.png

कातिल बेटी अपने प्रेमी मुकुल के साथ शहर दर शहर घूम रही

Jabalpur Millennium Colony murder accused reaches Mumbai-एमपी की संस्कारधानी जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी हत्याकांड के आरोपी Millennium Colony murder accused चार दिन बाद भी गिरफ्त से दूर हैं। कातिल बेटी अपने प्रेमी मुकुल के साथ शहर दर शहर घूम रही है। मिलेनियम कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके नौ साल के बेटे तनिष्क की हत्या के मुख्य आरोपी मुकुल तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि बेटी और उसके प्रेमी का पुलिस लगातार पीछा कर रही है।

 

गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात राजकुमार विश्वकर्मा और तनिष्क की हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन शाम को पुलिस को हत्याकांड की जानकारी लगी। जांच में सामने आया कि नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पिता और भाई की हत्या के बाद बेटी, प्रेमी मुकुल के साथ फरार हो गई। बेटी पिछले चार दिनों से अपने पिता के पैसों से ही गुजारा कर रही है।

यह भी पढ़ें—ऐसी भी होती है बेटी! पिता का बेदर्दी से कत्ल किया, लाश के पास इत्मिनान से करती रही नाश्ता

बिल का ऑनलाइन भुगतान किया— मंगलवार को यह पता चला कि अब ये दोनों मुंबई में हैं, पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है। इससे पहले सोमवार को दोनों ने पुणे के एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। होटल के बिल का भुगतान ऑनलाइन किया। इससे पता चला कि कातिल murderer बेटी अपने पिता के एकाउंट के एटीएम से पैसे खर्च कर रही है। मुकुल कटनी से पटना-पुणे ट्रेन में सवार होकर पुणे पहुंचा था।

छग से मुकुल के अकाउंट में जमा हुए 30 हजार रुपए— जबलपुर पुलिस की टीम महाराष्ट्र में मौजूद है। एक टीम पुणे में दोनों की तलाशी में लगी है जबकि मुंबई पर भी पुलिस की नजर है। यह भी पता चला है कि आरोपी मुकुल सिंह के बैंक अकाउंट में छत्तीसगढ़ से 30 हजार रुपए जमा किए गए हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ भी भेजी गई है।

बता दें कि रेलवे कर्मचारी 52 साल के राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के बेटे तनिष्क की गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद बेटी के आरोपी प्रेमी मुकुल ने राजकुमार का शव पानी में बांधा और तनिष्क के शव को कपड़े में बांधकर फ्रिज में ठूंस दिया था।

यह भी पढ़ें— Chambal Pul – चालू हो गया चंबल का नया पुल, सीधे जुड़े दो राज्य, 40 किमी कम हो गई आगरा की दूरी

पिता से नफरत पर पैसों से प्यार
सीसीटीवी फुटेज में कॉलोनी में ही रहने वाले सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह का बेटा मुकुल स्कूटर से दोपहर में कॉलोनी से निकलता नजर आया था। 14 साल की बेटी को मुकुल से प्यार था लेकिन पिता इसमें बाधक बन रहे थे।इस कारण बेटी पिता से नफरत करने लगी लेकिन अब हत्या के बाद उन्हीं के पैसों से गुलछर्रे उड़ा रही है।

https://youtu.be/QXOapgkhqxc

Hindi News / Jabalpur / पिता के पैसों से मुंबई में ऐश कर रही कातिल बेटी, पुलिस को ऐसे दे रही चकमा

ट्रेंडिंग वीडियो