उड़ान पकड़ने के लिए नागपुर और भोपाल जा रहे जबलपुर के यात्री
डुमना एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या कम होने और अन्य शहरों से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण फ्लायर्स नागपुर और भोपाल जा रहे हैं। गर्मियों में बड़ी संख्या में फ्लायर्स छुट्टियां मनाने देश के विभिन्न शहरों में जाते हैं, लेकिन वहां के लिए जबलपुर से सीधी फ्लाइट न होने के कारण फ्लायर्स बस या चार पहिया वाहन से नागपुर जा रहे हैं। इधर फ्लायर्स का कहना है कि विस्तारीकरण के बाद भी यदि डुमना एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए कनेक्टिविटी शुरू नहीं होती, तो मुसीबत बढ़ेगी।
पमरे ने अर्जित किया 76 लाख का राजस्व
पश्चिम मध्य रेल ने नॉन फेयर रेवेन्यू स्कीम योजनाओं के अंतर्गत राजस्व में बढ़ोत्तरी दर्ज की है। फरवरी में पार्किंग, पब्लिसिटी एवं पे एंड यूज में अनुबंध के माध्यम से 76 लाख का राजस्व अर्जित किया।