scriptइस स्पेशल ट्रेन में भूलकर न करें सफर, चल रहीं इतने घंटे लेट | irctc special trains very slow | Patrika News
जबलपुर

इस स्पेशल ट्रेन में भूलकर न करें सफर, चल रहीं इतने घंटे लेट

इस स्पेशल ट्रेन में भूलकर न करें सफर, चल रहीं इतने घंटे लेट
 

जबलपुरAug 10, 2018 / 10:28 am

Lalit kostha

rewa

rewa

जबलपुर. टे्रनों के देर से चलने का क्रम गुरुवार को भी जारी रहा। पुरी से हबीबगंज जाने वाली 01662 अप स्पेशल टे्रन 6.45 घंटे देर से जबलपुर पहुंची। 15559 अप दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सपे्रस तीन घंटे, 16794 अप फैजाबाद-रामेश्वरम श्रद्धासेतु एक्सप्रेस 2.45 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 2.10 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस दो घंटे, 12670 अप छपरा-चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस दो घंटे, 51672 अप कटनी-इटारसी फास्ट पैसेंजर दो घंटे, 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दो घंटे, 12150 अप दानापुर-पुणे सुपरफास्ट 1.25 घंटे, 12322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल 1.25 घंटे देर से आई।

news fact- पौने सात घंटे लेट आई स्पेशल ट्रेन, यात्री हुए हलाकान

तीन टे्रनों में आज फिर एक्स्ट्रा कोच
जबलपुर से चलने वाली तीन टे्रनों में शुक्रवार को फिर एक्स्ट्रा कोच लगेंगे। जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली 12189 डाउन महाकोशल एक्सप्रेस तथा 11464 अप जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर क्लास का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। 51701 डाउन जबलपुर-रीवा शटल में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कुर्सीयान कोच लगाया जाएगा।

यहां यात्रियों से एक लाख रुपए जुर्माना वसूला
भिटौनी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उडऩदस्ता दल और चल टिकट निरीक्षकों ने 10 टे्रनों की जांच की। इस दौरान बिना टिकिट, अनियमित तरीके से यात्रा करने वाले और बिना बुक सामान ले जाने वाले 234 यात्रियों से एक लाख पांच हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई सीनियर डीसीएम आनंद कुमार के निर्देश पर की गई। कार्रवाई से भिटौनी स्टेशन पर टिकिट बिक्री का ग्राफ भी बढ़ गया। बताया गया कि भिटौनी स्टेशन से रोजाना औसतन चार हजार रुपए के टिकट बिकते थे। चैकिंग के चलते गुरुवार को टिकट बिक्री बढकऱ 9 हजार रुपए हो गई।

स्लीपर में सवार थे 20 एमएसटी धारी-
जांच में टे्रनों में 20 ऐसे मासिक टिकिटधारी यात्री भी पकड़े गए, जो सामान्य श्रेणी की पात्रता के बावजूद स्लीपर कोचों में सवार थे। इन सभी से जुर्माना वसूला गया। टे्रनों में एक दर्जन अवैध वेंडर भी पकड़े गए। टीम में उडऩदस्ता दल प्रभारी तेजप्रताप सिंह भल्ला, आरके डहेरिया, राकेश सिंह, रोमित सिंह, अशोक कायस्थ, संजय मिश्रा, राजेश सिंह, उमेश सिंह, अरविंद कुमार सहित जीआरपी व आरपीएफ अमला भी शामिल रहा।

Hindi News/ Jabalpur / इस स्पेशल ट्रेन में भूलकर न करें सफर, चल रहीं इतने घंटे लेट

ट्रेंडिंग वीडियो