पैकिंग समेत एक्सपायरी डेट का उल्लेख
प्लांट में बनने वाली बोतल पर पानी पैक करने का समय-स्थान और एक्सपायर डेट का उल्लेख किया जा रहा है। प्लांट में मशीनों की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। क्वालिटी कंट्रोल और डाटा विभाग में आईआरसीटीसी के अधिकारी-कर्मचारी हैं। जबकि, प्रोडक्शन सहित अन्य कार्यों के लिए आउटसोर्स पर कर्मचारियों को रखा है।
बॉटलिंग प्लांट एक नजर में
– मनेरी में पीपीपी मॉडल के तहत हो रहा प्लांट का निर्माण
– 14,561 वर्ग मीटर में बनेगा प्लांट
– 4000 लीटर है प्लांट की क्षमता
– 01 लाख लीटर बोतलबंद पानी का प्रतिदिन हो सकता है उत्पादन
– 350 लोगों को मिलेगा रोजगार
– जबलपुर से मानिकपुर तक होगी पानी की सप्लाई