यात्रियों को मिलेगी राहत
मुंबई की आवाजाही होगी आसान, आज से चित्रकूट एक्सप्रेस भी चलेगी
कटनी होकर चलेगी अंबिकापुर ट्रेन
रेलवे कटनी होकर निजामुद्दीन-अंबिकापुर के बीच एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। 16 जुलाई को ट्रेन 04046 निजामुद्दीन से सुबह 11 बजे रवाना होकर रात 11 बजे कटनी मुड़वारा और अगले दिन सुबह 7.30 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मथुरा, आगरा केंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई (झांसी), सागर, कटनी मुड़वारा, शहडोल, अनूपपुर और बिजुरी स्टेशनों पर रुकेगी।
गरीब रथ में आज भी लगेगा एकस्ट्रा कोच
पमरे ने जबलपुर-सीएसएमटी 12187 में 16 जुलाई को एक वातानुकुलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय किया है। इससे अतिरिक्त 78 बर्थ की सुविधा बढ़ेगी। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को सफर का मौका मिलेगा। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन में पिछले कुछ समय से लगातार एकस्ट्रा कोच लग रहा है।
चित्रकूट भी पटरी पर लौटेगी
रखरखाव कार्य के चलते रद्द की गई चित्रकूट एक्सप्रेस शनिवार से पटरी पर लौटेगी। 13 से 15 जुलाई तक तीन दिन तक ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। शनिवार से ट्रेन 15206 जबलपुर से अपने निर्धारित समय रात 8:50 बजे रवाना होगी। वापसी में ट्रेन 15205 लखनऊ से शाम 5:30 रवाना होकर सुबह 5:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी।