scriptगरीब रथ ट्रेन में ज्यादा यात्री करेंगे सफर, कोच बढ़ाने की तैयारी | IRCTC: preparations increase extra coach in Garib Rath train | Patrika News
जबलपुर

गरीब रथ ट्रेन में ज्यादा यात्री करेंगे सफर, कोच बढ़ाने की तैयारी

गरीब रथ ट्रेन में ज्यादा यात्री करेंगे सफर, कोच बढ़ाने की तैयारी

जबलपुरJul 16, 2022 / 11:39 am

Lalit kostha

Garib Rath Special train

Garib Rath Special train

जबलपुर। शहर से होकर शिवाजी छत्रपति और लोकमान्य टर्मिनस के लिए कई ट्रेनें गुजरने के बाद भी मुंबई का सफर आसान नहीं है। उत्तर भारत से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें फुल चल रही हैं। जबलपुर-सीएसएमटी के बीच चलने वाली साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस में हमेशा वेटिंग रहती है। मुंबई के यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल अब गरीबरथ एक्सप्रेस के रैक में एक कोच स्थाई रूप से जोड़ने की कवायद कर रहा है। अभी प्रतीक्षा सूची लम्बी होने के कारण बार-बार ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच जोड़ने की नौबत बन रही है। इसे अब स्थाई रूप से जोड़ने की तैयारी है।

यात्रियों को मिलेगी राहत
मुंबई की आवाजाही होगी आसान, आज से चित्रकूट एक्सप्रेस भी चलेगी

कटनी होकर चलेगी अंबिकापुर ट्रेन
रेलवे कटनी होकर निजामुद्दीन-अंबिकापुर के बीच एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। 16 जुलाई को ट्रेन 04046 निजामुद्दीन से सुबह 11 बजे रवाना होकर रात 11 बजे कटनी मुड़वारा और अगले दिन सुबह 7.30 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मथुरा, आगरा केंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई (झांसी), सागर, कटनी मुड़वारा, शहडोल, अनूपपुर और बिजुरी स्टेशनों पर रुकेगी।

 

गरीब रथ में आज भी लगेगा एकस्ट्रा कोच
पमरे ने जबलपुर-सीएसएमटी 12187 में 16 जुलाई को एक वातानुकुलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय किया है। इससे अतिरिक्त 78 बर्थ की सुविधा बढ़ेगी। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को सफर का मौका मिलेगा। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन में पिछले कुछ समय से लगातार एकस्ट्रा कोच लग रहा है।

चित्रकूट भी पटरी पर लौटेगी
रखरखाव कार्य के चलते रद्द की गई चित्रकूट एक्सप्रेस शनिवार से पटरी पर लौटेगी। 13 से 15 जुलाई तक तीन दिन तक ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। शनिवार से ट्रेन 15206 जबलपुर से अपने निर्धारित समय रात 8:50 बजे रवाना होगी। वापसी में ट्रेन 15205 लखनऊ से शाम 5:30 रवाना होकर सुबह 5:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

Hindi News / Jabalpur / गरीब रथ ट्रेन में ज्यादा यात्री करेंगे सफर, कोच बढ़ाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो