Indore-Jabalpur Train : साढ़े 9 हजार करोड़ का आवंटन, इंदौर-जबलपुर लाइन को 1107 करोड़ रुपए
Indore-Jabalpur Train : कोचिंग टर्मिनल के लिए 15 करोड़
मदनमहल एवं हाऊबाग स्टेशनों के कोचिंग टर्मिनल के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। रेलवे स्टेशनों पर उन्नयन कार्य के लिए 201 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। बजट में लाइनों के दोहरी एवं तिहरीकरण के लिए 1372 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ट्रैफिक फेसीलिटिस बढ़ाने, यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 140 करोड़, रोड सेफ्टी वर्क के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। इसी प्रकार सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन कार्य के लिए 236 करोड़ रुपए, यात्री सुविधाओं के लिए 379 करोड़, उत्पादन इकाइयों के लिए 103 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।Indore-Jabalpur Train : अन्य प्रावधान
रोड सेफ्टी वर्क 627 करोड़ब्रिजों वर्क के लिए 121 करोड़
ट्रैक रिन्यूवल के लिए 970 करोड़
इलेक्ट्रिकल वर्क के लिए 105 करोड़
स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज 75 करोड़
माल गोदामों के उन्नयन- 36 करोड़
Indore-Jabalpur Train : ये मिला आवंटन
ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली एवं महोबा-खजुराहो (541 किमी) – 850 करोड़रामगंजमंडी-भोपाल (262 किमी)- 523 करोड़
इंदौर – जबलपुर (342 किमी) – 1107 करोड़
बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन- 200 करोड़
कटनी-सिंगरौली (261 किमी) दोहरीकरण- 400 करोड़
कटनी-बीना (278 किमी) तीसरी लाइन- 350करोड़
कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) – 300 करोड़