प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना एनकेजे स्थित रेलवे के आरओएच यार्ड में हुई। जहां, ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन के एक इंजन सीधे जाकर भिड़ गया। इंजन की तेज टक्कर से वैगन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसके चक्के भी उखड़ गए। टक्कर लगने से डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया। डिब्बे के कुछ चक्के तिरछे होकर अलग हो गए। हालांकि घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
रेल सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के साथ ही कटनी-सतना रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर तक प्रभावित हुई। यार्ड से होकर गुजने वाली मालगाडिय़ों का संचालन भी प्रभावित हुआ। करीब 3-4 घंटे तक कुछ ट्रेनों को रोका गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक क्लीयर होने के बाद अन्य मालगाडिय़ों की आवाजाही की राह आसान हो पायी। इस घटना में रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
न्यू कटनी जंक्शन यार्ड में हुए हादसे के बाद रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। रेल पटरियों के साथ ही क्षतिग्रस्त इंजन और वैगन का मुआयना किया। प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के संबंध में बयान दर्ज किए गए। एरिया मैनेजर एनके राजपूत के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। इसके निष्कर्ष आने के बाद ही स्पष्ट रुप से घटना के कारणों को लेकर कुछ कहा जा सकेगा।