scriptनर्मदा महोत्सव में आएंगे पवनदीप-अरुणिता, हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा भी देंगी प्रस्तुति | Indian Idol winner Pawandeep-Arunita's melodies will grace the evening, Marble Vadiya live concert | Patrika News
जबलपुर

नर्मदा महोत्सव में आएंगे पवनदीप-अरुणिता, हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा भी देंगी प्रस्तुति

आप भी हैं लाइव कॉन्सर्ट के दीवाने, तो खुश हो जाएं, मध्यप्रदेश में इस बार आपके लिए होगी शरद पूर्णिमा की शाम, पवनदीप और अरुणिता के साथ ही हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा भी देंगी प्रस्तुति

जबलपुरOct 04, 2024 / 12:46 pm

Sanjana Kumar

sharad purnima 2024 big event madhya pradesh

sharad purnima 2024 big event madhya pradesh: धूम मचाने आ रहे पवनदीप और अरुणिता.

Sharad Purnima 2024: इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी भेड़ाघाट में शरद पूर्णिमा पर होने वाले नर्मदा महोत्सव (Narmada Mahotsav) में अपने सुर बिखेरेंगे। इनके साथ ही हर-हर शंभु फेम अभिलिप्सा पांडा भी अपने भक्तिगीतों की प्रस्तुति देंगी।
इन तीनों कलाकारों का नाम महोत्सव के लिए तय हो गया है। अगर लाइव कॉन्सर्ट लोक गीत, लोक नृत्य के शौकीन हैं, तो बता दें कि जबलपुर में कलाकारों का जमावड़ा लगने वाला है, ये कलाकार अपनी कला से आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

15 अक्टूबर को नर्मदा महोत्सव में देंगे प्रस्तुति

जबलपुर पुरातत्व, पर्यअन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में प्रसिद्ध नर्मदा महोत्सव के लिए संस्कृति मंत्रालय एवं प्रदेश के संस्कृति विभाग को 22 कलाकारों के नामों की सूची भेजी गई थी। इसमें इंडियन आइडल विनर और प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल अपने गीतों की प्रस्तुति देने के लिए 15 अक्टूबर को जबलपुर आ रहे हैं।

16 अक्टूबर को भक्ति के रंग बिखेरेंगी अभिलिप्सा

उन्होंने बताया कि भक्तिगायक अभिलिप्सा पांडा ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए सहमति दे दी है। वे 16 अक्टूबर को भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में भक्तिगीत सुनाएंगी। ज्ञात हो कि अभिलिप्सा का गीत हर-हर शंभू लोगों की जुबां पर चढ़ा रहता है। इस गाने को यूट्यूब पर लोगों ने काफी पसंद किया है। वे 8 अलग अलग भाषाओं में गाना गाती हैं। उनके कई गीत पूरे देश में सुने जाते हैं।

दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव में पहुंचेंगे नामी गायक और लोक कलाकार


दूसरी तरफ पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की गायकी को पूरे देश ने इंडियन आइडल में सराहा है। यह तीनों कलाकार पहली बार जबलपुर आकर अपने गीत गुनगुनाएंगे। संगमरमरी सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का हर किसी को इंतजार रहता है। इसमें नामी गायक एवं लोक कलाकार भागीदारी करते हैं।

Hindi News / Jabalpur / नर्मदा महोत्सव में आएंगे पवनदीप-अरुणिता, हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा भी देंगी प्रस्तुति

ट्रेंडिंग वीडियो