READ ALSO : HEALTH TIPS : बदलते मौसम में इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल
विद्यार्थियों को ये मौका भी दिया
विवि ने विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने का पूरा मौका देते हुए एक और विकल्प दिया है। इसके तहत विद्यार्थी चाहें, तो मुख्य और विशेष, दोनों परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन, नतीजा एक परीक्षा का मान्य होगा। छात्र-छात्रा को परीक्षा से पहले बताना होगा कि परिणाम किस परीक्षा का मान्य किया जाए।
सात कोर्स के विद्यार्थियों को राहत
विवि के निर्णय से सात पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को राहत मिली है। बीएमएलटी, बीओटी, बीएक्सआरटी, बीपीटी फस्र्ट व सेकेंड इयर, बीयूएमएस एवं बीएएमएस फस्र्ट इयर और बीएचएमएस फस्र्ट, सेकेंड तथा थर्ड इयर की मुख्य परीक्षा इसी माह होनी है। पूर्ववर्ती परीक्षा के नतीजे लेट होने से कई छात्र-छात्राएं आगे की कक्षा का परीक्षा आवेदन जमा नहीं कर पाए थे। इनकी मांग पर पढ़ाई का अतिरिक्त समय देते हुए इन सभी पाठ्यक्रमों की विशेष परीक्षा दो महीने बार कराने का निर्णय हुआ है।
छात्रहित का ध्यान रखते हुए सब विकल्प दिए हैं। उन्हें किस परीक्षा में बैठना है, इसके नियम का अनुसरण करना होगा। दोनों परीक्षा के परिणाम, प्रैक्टिकल और मेरिट अलग-अलग होगी।
डॉ. आरएस शर्मा, कुलपति, मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय