scriptबागेश्वर धाम के दरबार में नहीं ले गया पति तो पत्नी ने लगा ली फांसी | husband not take Pandit Dhirendra Shastri katha so wife hanged herself | Patrika News
जबलपुर

बागेश्वर धाम के दरबार में नहीं ले गया पति तो पत्नी ने लगा ली फांसी

महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं…पिता से बार-बार पूछ रहे पापा मम्मी कब आएगी…

जबलपुरApr 02, 2023 / 04:10 pm

Shailendra Sharma

jabalpur.jpg

जबलपुर. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के प्रति अटूट श्रद्धा एक महिला के लिए जानलेवा साबित हो गई। मामला जबलपुर का है जहां पनागर में हो रही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा में न जा पाने के कारण एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला के दो मासूम बच्चे हैं जो अब मां की मौत के बाद मां को याद कर बार-बार पिता से पूछ रहे हैं कि पापा मम्मी कहां है कब आएगी।

 

पति दरबार में नहीं ले गया तो दे दी जान
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के आधारताल थाना इलाके में रहने वाली पल्लवी चौधरी नाम की महिला ने 27 मार्च को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पल्लवी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की बहुत बड़ी भक्त थी और पनागर में हो रही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा में ले जाने के लिए उसने पति सुनील से कहा था। पत्नी पल्लवी कथा में जाने के लिए तैयार बैठी रही और जब पति वक्त पर नहीं आया तो उसने खुदकुशी कर ली।

 

यह भी पढ़ें

सच्ची घटना : महीनों से लापता पिता के कंकाल तक बेटे को ले गया सांप



मां का इलाज कराने गया था पति
बताया गया है कि पल्लवी ने जिस दिन पति सुनील से कथा में ले जाने के लिए कहा था उसी दिन पति को मां का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाना था। वो मां को डॉक्टर के पास लेकर गया और वापस आकर पत्नी पल्लवी को कथा में ले जाने वाला था। लेकिन डॉक्टर न मिलने के कारण इलाज कराने में देरी हो गई और इसी बीच पल्लवी ने बिना कुछ सोचे समझे मौत को गले लगा लिया। पल्लवी बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली थी जिसका 14 साल पहले जबलपुर निवासी सुनील चौधरी से विवाह हुआ था। मृतका के दो बच्चे भी हैं जिसमें एक 12 साल का लड़का और 7 साल की एक लड़की है।

देखें वीडियो- पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा ‘साईं बाबा भगवान नहीं’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jnwrz
//?feature=oembed

Hindi News / Jabalpur / बागेश्वर धाम के दरबार में नहीं ले गया पति तो पत्नी ने लगा ली फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो