दोनों को अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया एवं पूछताछ की गयी तो आरोपी रज्जन दुबे ने बताया कि होली के दिन दिनेश साहू ने कचरा प्लांट के पास राय साहब के प्लॉट पर पार्टी दिया था जिसमें बिरयानी वगैरह बनी थी । पार्टी में वह अपने साड़ू भाई दीपक के साथ गया हुआ था । उस पार्टी में उपस्थित लोगो ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम रज्जन दुबे बताया तो वहाँ उपस्थित लोगो ने कहा कि बिरयानी की पार्टी में पंडितों को क्यो बुलाया है, और गाली गलौज करने लगे उसे बुरा लगा। गाली गलौज होते देख हम लोग वहाँ से अपनी किया सेलटोस कार से जाने लगे। हम जैसे ही मृत पशु शव गृह के सामने पहुँचे तो पार्टी में उपस्थित कुछ लोगो ने हम लोगो को वहाँ रोक लिया और हम लोगो से हाथ मुक्केा से मारपीट करने लगे।
इसी बीच उसके साढ़ू भाई दीपक दुबे ने अपने पास से चाकू निकाला और उनमें से एक व्यक्ति को जाँघ में तेजी से चाकू मार दिया। जिससे उस व्यक्ति की जांघ से कट कर खून निकलने लगा, घायल के साथी ने घायल का नाम नंदकिशोर लिया था, उस व्यक्ति को खून निकलता देख हम लोग अपनी किया सेलटोस कार से वहाँ से भाग गए थे। आरोपी रज्जन दुबे पिता रामदास दुबे उम्र 34 वर्ष निवासी शिवधाम कॉलोनी आईटीआई माढ़ोताल जिला जबलपुर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार किया सेलटोस कार क्रमंाक एमपी 20 सीएम 4677 व दीपक दुबे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर दोनों आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय भूमिका – हत्या के आरोपियेां को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक बसोरीलाल, प्रधान आरक्षक कपिल कौरव, प्रेमनारायण रजक, आरक्षक शशिप्रकाश, दिनेश दुबे, सचिन जैन की सराहनीय भूमिका रही ।