कटंगी पुलिस के अनुसार राय बस सर्विस की बस (एमपी 09 जीएफ 9424) गुरुवार को आईएसबीटी से बांदकपुर के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब 2.30 बजे बस दमोह रोड पर जमुनिया के पास पहुंची, तभी बस का पहिया सडक़ के गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। आमघाट जबेरा निवासी रामेश्वर रजक बस के नीचे दब गया। वह एलएनटी में काम करता है और भाई सचिन के साथ आमघाट गांव जा रहा था। बस में सवार उसके भाई सचिन सहित बाबूलाल गीता बाई, हीरालाल, प्रदीप, सीता बाई, ललिता बाई संजू, मोह. हैदर, कोमल सिंह, कुसुम रानी, सुनील, कल्लो बाई, भूरी बाई, पूजा बाई, रामा को चोटें आईं। सभी को कटंगी और वहां से मेडिकल भिजवाया गया। जबकि दो घायलों अजय जैन और उसके बेटे निरंजन जैन को जबेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।