scriptबांदकपुर जा रही तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 17 घायल कटंगी-दमोह मार्ग में हुई दुर्घटना | horrible bus accident in jabalpur mp, road accident in mp | Patrika News
जबलपुर

बांदकपुर जा रही तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 17 घायल कटंगी-दमोह मार्ग में हुई दुर्घटना

कटंगी-दमोह मार्ग स्थित जमुनिया के पास हादसा

जबलपुरFeb 14, 2020 / 01:31 pm

Lalit kostha

horrible bus accident in jabalpur mp, road accident in mp

horrible bus accident in jabalpur mp, road accident in mp

जबलपुर। आईएसबीटी से बांदकपुर के लिए रवाना हुई बस गुरुवार दोपहर कटंगी-दमोह मार्ग स्थित जमुनिया गांव के पास पलट गई। हादसे में 17 यात्री घायल हुए। एक यात्री करीब एक घंटे तक बस के नीचे दबा रहा। ग्रामीणों की मदद से यात्रियों ने उसे बाहर निकाला। कुछ घायलों को जबेरा और कुछ को कटंगी से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे का कारण बस चालक के नशे में होने को बताया गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ नशे में वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है।

 

horrible bus accident in jabalpur mp, road accident in mp

कटंगी पुलिस के अनुसार राय बस सर्विस की बस (एमपी 09 जीएफ 9424) गुरुवार को आईएसबीटी से बांदकपुर के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब 2.30 बजे बस दमोह रोड पर जमुनिया के पास पहुंची, तभी बस का पहिया सडक़ के गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। आमघाट जबेरा निवासी रामेश्वर रजक बस के नीचे दब गया। वह एलएनटी में काम करता है और भाई सचिन के साथ आमघाट गांव जा रहा था। बस में सवार उसके भाई सचिन सहित बाबूलाल गीता बाई, हीरालाल, प्रदीप, सीता बाई, ललिता बाई संजू, मोह. हैदर, कोमल सिंह, कुसुम रानी, सुनील, कल्लो बाई, भूरी बाई, पूजा बाई, रामा को चोटें आईं। सभी को कटंगी और वहां से मेडिकल भिजवाया गया। जबकि दो घायलों अजय जैन और उसके बेटे निरंजन जैन को जबेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Jabalpur / बांदकपुर जा रही तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 17 घायल कटंगी-दमोह मार्ग में हुई दुर्घटना

ट्रेंडिंग वीडियो