scriptमुश्किल में साध्वी प्रज्ञा की सांसदी, निर्वाचन शून्य घोषित करने की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित | High Court reserves order on MP Pragya Thakur election void | Patrika News
जबलपुर

मुश्किल में साध्वी प्रज्ञा की सांसदी, निर्वाचन शून्य घोषित करने की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी..
 

जबलपुरDec 13, 2022 / 08:13 am

Shailendra Sharma

sadhvi_pragya_thakur.jpg

जबलपुर. हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का निर्वाचन शून्य घोषित करने संबंधी याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एक पत्रकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर लोकसभा चुनाव में धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप लगाए हैं। जिस पर कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली गई है।

 

मुश्किल में साध्वी प्रज्ञा की सांसदी
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भोपाल संसदीय सीट से सांसद चुनी गईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनका निर्वाचन शून्य घोषित करने संबंधी याचिका पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ भोपाल के एक पत्रकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए उन पर धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप लगाए हैं। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। बता दें कि बीते कुछ दिनों में हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश भाजपा के दो विधायकों राहुल सिंह लोधी और जजपाल सिंह जज्जी की विधायकी शून्य घोषित करने का फैसला सुनाया है ऐसे में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर आने वाले फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक का निर्वाचन शून्य, अब नहीं रहेेगे विधायक



एक हफ्ते में भाजपा को दो बड़े झटके
बता दें कि मध्यप्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को बीते एक हफ्ते में दो बड़े झटके लगे हैं। हाईकोर्ट ने पहले टीकमगढ़ जिले की खरगापुर सीट से विधायक राहुल सिंह लोधी के निर्वाचन को शून्य घोषित किया था तो वहीं सोमवार को अशोकनगर से भाजपा विधायक और सिंधिया समर्थक जजपाल सिंह जज्जी का निर्वाचन शून्य घोषित करने का फैसला सुनाया था। एक के बाद एक लगे इन दो झटकों के बाद अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के निर्वाचन याचिका पर सुनवाई होने के बाद कोर्ट के फैसला सुरक्षित रखने पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Hindi News / Jabalpur / मुश्किल में साध्वी प्रज्ञा की सांसदी, निर्वाचन शून्य घोषित करने की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो