फ्लोर डे आज: शहर में जंक फूड अवॉइड करने की पहल पर किचन में किया जा रहा एक्सपेरीमेंट
मैदा नहीं अब आटे के बिस्किट-फूड बदल रहे टेस्ट
बच्चों को टेस्ट के साथ सेहत भी
सिटी लेडीज का कहना है कि बच्चों को बाहरी खाना ही पसंद आता है। ऐसे में बच्चों को टेस्ट के साथ-साथ हेल्थ देने के लिए भी इस तरह का इनोवेशन किया जा रहा है। इसमें मैदा ब्रैड की जगह आटा ब्रैड का उपयोग सैंडविच और दूसरी चीजें बनाने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही आटा नूडल्स से
भी उनकी डिमांड में शामिल हो चुका है।
आटा की कुकीज और केक भी
सिटी लेडीज अब बच्चों, फैमिली और गेस्ट वेलकम के लिए आटे की कुकीज और केक भी तैयार कर रही हैं। उनका कहना है कि इस तरह यह नुकसान भी नहीं करता और हैल्थ के लिए भी अच्छा होता है।
ये हो रहा है हिट
– आटा बिस्किट ठ्ठ आटा ब्रैड
– आटा कुकीज ठ्ठ आटा नूडल्स
– आटा मोमोज