जबलपुर

HEALTH TIPS : बदलते मौसम में इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल

मौसम में उतार-चढ़ाव का असर : गले के इन्फेक्शन के मरीज बढ़े

जबलपुरJan 13, 2019 / 01:21 am

abhishek dixit

एक क्लिक में मिलेगा इन 700 दवाओं का ब्योरा, साइडइफेक्ट्स की भी जानकारी

जबलपुर. मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव होने से लोग तेज सर्दी, कफ और गले के इन्फेक्शन से पीडि़त हो रहे हैं। इन बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या शहर के अस्पतालों की ओपीडी में बढ़ गई है। सर्दी और इन्फेक्शन के कारण लोगों को छाती और सांस लेने की समस्या भी हो रही है। सांस के पुराने मरीजों की भी तकलीफ बढ़ गई है। अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों में लगभग 40 फीसदी इन समस्याओं के साथ ही ठंड की चपेट में आने वाले पीडि़तों की है।

मौसम में बदलाव से बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार स्वास्थ्य के लिहाज से यह सीजन हैल्दी माना जाता है। तापमान कम रहने के कारण बैक्टीरिया का फैलाव कम होता है, लेकिन कोल्ड-कफ की समस्या बढ़ जाती है। धुंध की वजह से धूल के खतरनाक कण नाक-मुंह के रास्ते प्रवेश कर जाते हैं। इससे इन्फेक्शन के साथ ही एलर्जी का खतरा रहता है। कई लोगों का ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है।

READ ALSO : चार बार में पास करनी होगी बीएचएमएस व बीएएमएस की परीक्षा

मौसम के इस बदलाव के चलते लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार व पेट दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिन में तेज धूप और रात में ठंड के चलते लोगों को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल के मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

इनका रखें ध्यान
सर्दी होने पर भी बिना जांच के दवा नहीं लें, अनईजी फील करने पर चिकित्सक को दिखाएं, पीने वाला पानी ज्यादा ठंडा-गरम नहीं हो, धूप में अधिक गर्म कपड़े पहनकर नहीं निकलें, कसरत के बाद शरीर से तुरंत कपड़े नहीं हटाएं, जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक, धूम्रपान से बचें, बीपी की दवा लेने में लापरवाही न करें।

Hindi News / Jabalpur / HEALTH TIPS : बदलते मौसम में इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.