जबलपुर। सर्दियों में नर्मदा तट की सुंदरता निखर आई है। सुबह ओस की बूंदों और कोहरे ने सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं। नर्मदा के ग्वारीघाट तट का नजारा सुबह डल झील से कम नहीं होता। कोहरे के बीच नर्मदा में तैरती नावें डल झील का नजारा पैदा करती हैं। इन्हें देखने के लिए सुबह नर्मदा तट पर भीड़ जमा हो रही है। दूर-दराज से लोग नर्मदा में यह नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। कोहरे ने नर्मदा का सौंदर्य बढ़ा दिया है। घाटों पर मन को मुग्ध करने वाले नजारे देखे जा सकते हैं। कोहरे के बीच पंछियों का कलरव और अटखेलियों को लोगों के आकर्षण का केन्द्र हैं। ग्वारीघाट निवासी अभिषेक मिश्रा का कहना है कि प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में साइबेरियन क्रेंस ग्वारीघाट पहुंच जाते हैं। ये परिंदे दिन भर यहीं नर्मदा में अटखेलियां करते रहते हैं। ग्वारीघाट में सुबह कोहरे की चादर को कैमरे में कैद किया है फोटोग्राफर डॉ कमल किशोर रिखारी ने। ये नजारे ऐसे लग रहे हैं जैसे हम कश्मीर पहुंच गए हैं। नर्मदा के पानी में तैर रही नाव ओह ये तो डलझील है, नर्मदा में नाव खेता नाविक नर्मदा के बीच में बने टापू का नजारा