scriptGold Update News: एडवाइजरी जारी, अब पुराना सोना नहीं खरीदेंगे सराफा व्यापारी | Gold Update News: Advisory issued, now bullion traders will not buy old gold | Patrika News
जबलपुर

Gold Update News: एडवाइजरी जारी, अब पुराना सोना नहीं खरीदेंगे सराफा व्यापारी

Gold Update News: सराफा व्यापारी हैं और आप भी करते हैं सोने की गलाई या टंच का काम तो अब आपको भी मानने होंगे सोना खरीदने के ये नए नियम

जबलपुरJun 29, 2024 / 11:43 am

Sanjana Kumar

Gold Update News

Gold update News

Gold Update News: देश में सराफा एसोसिएशन जबलपुर पहला ऐसा ऐसोसिएशन बन गया है जिसने, अपने सदस्यों के लिए पुराना सोना खरीदने को लेकर इस तरह की एडवाइजरी जारी की है। वहीं इस पुराना सोना नहीं खरीदने को लेकर जारी की गई इस एडवाइजरी पर शहर के सराफा कारोबारी एकमत नजर आ रहे हैं। इस संबंध में सराफा एसोसिएशन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सराफा एसोसिएशन जबलपुर ने अपने सदस्यों के लिए दिशा-निर्देश तय किए हैं।

ग्राहक को दिखाना होगा पुराना बिल

सराफा एसोसिएशन के राजा सराफ कहते हैं कि ज्वेलर्स के पास अगर पुराना सोना लेकर कोई ग्राहक आता है तो ज्वेलर्स को चाहिए कि वह उस ग्राहक से उस सोने का पुराना बिल भी मांगे। पुराने सोने का बिल देखकर ही ज्वेलर्स को सोना खरीदना अनिवार्य है।

अगर बिल नहीं तो क्या करें

अगर किसी ग्राहक के पास पुराने या नये जेवर जिसे वो बेचने आया है, उससे संबंधित कोई बिल नहीं है, तो ज्वैलर्स को अब एक एंट्री रजिस्टर रखना होगाष इस रजिस्टर में ज्वेलर्स को उस ग्राहक की पूरी जानकारी लेनी होगी। इसके लिए उसका आधार कार्ड नंबर, उस पर लिखा पूरा पता, फोन नंबर और इसके साथ ही पैन कार्ड आदि भी जरूर देखें और रजिस्टर में दर्ज करें। उसके बाद ही सोना खरीदा या एक्सचेंज और गिरवी रखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: Heavy Rain in MP: एमपी के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 16 घंटे में यहां मचेगा तूफान का तांडव

क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

राजा सराफ कहते हैं कि आजकल चोर अपने परिचितों को अपनी मजबूरी बताकर चोरी का जेवर गिरवी रखते हैं। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन मामलों में जान-पहचान वाले ग्राहक भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में ये एडवाइजरी बड़ी फायदेमंद साबित होगी, चोरी का जेवर या सोना पकड़ा जा सकेगा। चोरों तक पहुंचना आसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें: One State One Health Policy लागू करने वाला एमपी बनेगा पहला राज्य, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ

गलाई और टंच करने वालों को सख्त निर्देश

  • आपके पास अगर कोई रिटेल ग्राहक गलाई करने या टंच करने आ रहा है तो उसका काम न करें।
  • किसी दुकान का लड़का जेवर गलाने या टंच कराने आ रहा है तो दुकानदार से पहले कंफर्म करें उसके बाद उसका काम करें।
  • संदेह होने पर तत्‍काल सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी से संपर्क करें, उसके बाद ही उसका काम करें।
  • अपनी घटी के अलावा ज्यादा सोना बेचता या बार-बार सोना बेच रहा है तो कृपया उसकी जानकारी भी ले लें।
  • कोई कारीगर गलाई वाले के यहां अपनी छीलन, कतरन, डाई या पुराना जेवर नया जेवर लाए तो अलर्ट हो जाएं।
  • यदि आपकों किसी पर जरा भी शक हो कि कोई सामग्री गला रहा है तो, पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें।
  • छिलाई वाले होलसेलर और कारखाने वाले छीलन एक डेढ़ महीने बाद लेते हैं तो सतर्क होकर खरीदी करें।
  • खरीद-बिक्री रजिस्ट्रेशन कराएं।
  • GST नंर लेने के बाद खरीद बिक्री सिर्फ व्यापारी से ही करें।
ये भी पढ़ें: Two Wheeler Price: 1 जुलाई से बढ़ने वाले हैं टू-व्हीलर के दाम, 3000 रुपए तक होगा इजाफा

Hindi News/ Jabalpur / Gold Update News: एडवाइजरी जारी, अब पुराना सोना नहीं खरीदेंगे सराफा व्यापारी

ट्रेंडिंग वीडियो