मेखला रिसोर्ट में मिली लड़की की लाश
मंगलवार की दोपहर तिलवारा इलाके की होटल मेखला रिसोर्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर होटल में युवती की लाश मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती की लाश निर्वस्त्र हालत में थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां से युवती का आधार कार्ड मिला है जिसके जरिए उसकी पहचान हो गई है। होटल स्टाफ के मुताबिक युवती 6 नवंबर यानि कि दो दिन पहले रविवार को एक युवक के साथ होटल में रुकी थी और सोमवार दोपहर को युवक युवती को होटल में ही छोड़कर चला गया था। सोमवार को रात को होटल के स्टाफ ने खाने के लिए युवती से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद मंगलवार की दोपहर को भी काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो होटल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी थी।
अजब लव स्टोरी : 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी नाबालिग, जानिए आगे क्या हुआ
युवक की तलाश में जुटी
होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवती युवक के साथ नजर आ रही है। पुलिस ने फुटेज जब्त कर युवक की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक युवती के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। साथ ही गले और हाथ में चोट के गहरे निशान थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पड़ताल में सामने आया है कि संभवत: युवती की झड़प हुई है और गले में वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच मेमं जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात भी कह रही है।