scriptहोटल के कमरे में मिली लड़की की बिना कपड़ों की लाश, दो दिन पहले लड़के के साथ आई थी | Girl body without clothes found in hotel room | Patrika News
जबलपुर

होटल के कमरे में मिली लड़की की बिना कपड़ों की लाश, दो दिन पहले लड़के के साथ आई थी

रविवार को युवक के साथ होटल में आई थी युवती..cctv फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुटी पुलिस…

जबलपुरNov 08, 2022 / 07:33 pm

Shailendra Sharma

jabalpur.jpg

जबलपुर. जबलपुर के तिलवाराघाट इलाके में एक होटल से युवती की बिना कपड़ों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। होटल के कर्मचारियों ने जैसे ही युवती की लाश को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर युवती के शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। युवती की लाश निर्वस्त्र हालत में थी और उसके पास से एक आधार कार्ड पुलिस को मिला है जिसके जरिए युवती की पहचान हो गई है। युवती ओमती इलाके की रहने वाली है जो रविवार को एक युवक के साथ होटल में आई थी। पुलिस ने होटल के cctv फुटेज जब्त कर लिए हैं और युवक की तलाश में जुट गई है।

 

मेखला रिसोर्ट में मिली लड़की की लाश
मंगलवार की दोपहर तिलवारा इलाके की होटल मेखला रिसोर्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर होटल में युवती की लाश मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती की लाश निर्वस्त्र हालत में थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां से युवती का आधार कार्ड मिला है जिसके जरिए उसकी पहचान हो गई है। होटल स्टाफ के मुताबिक युवती 6 नवंबर यानि कि दो दिन पहले रविवार को एक युवक के साथ होटल में रुकी थी और सोमवार दोपहर को युवक युवती को होटल में ही छोड़कर चला गया था। सोमवार को रात को होटल के स्टाफ ने खाने के लिए युवती से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद मंगलवार की दोपहर को भी काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो होटल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी थी।

 

यह भी पढ़ें

अजब लव स्टोरी : 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी नाबालिग, जानिए आगे क्या हुआ



युवक की तलाश में जुटी
होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवती युवक के साथ नजर आ रही है। पुलिस ने फुटेज जब्त कर युवक की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक युवती के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। साथ ही गले और हाथ में चोट के गहरे निशान थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पड़ताल में सामने आया है कि संभवत: युवती की झड़प हुई है और गले में वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच मेमं जुटी हुई है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात भी कह रही है।

Hindi News / Jabalpur / होटल के कमरे में मिली लड़की की बिना कपड़ों की लाश, दो दिन पहले लड़के के साथ आई थी

ट्रेंडिंग वीडियो