scriptFood packaging: प्लास्टिक के डिब्बे और पॉलीथिन मेें पैक खाना दे रहा कैंसर का खतरा | Food packaging: Packaged food is harmful for health risk of many types of diseases | Patrika News
जबलपुर

Food packaging: प्लास्टिक के डिब्बे और पॉलीथिन मेें पैक खाना दे रहा कैंसर का खतरा

प्लास्टिक के डिब्बे में नूडल्स, मिठाई से लेकर अन्य व्यंजन का चलन बढ़ गया है। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के अनुसार इस प्रकार के पैक्ड खाद्य सामग्री के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए शोध में भी इसका खुलासा हुआ है।

जबलपुरOct 17, 2024 / 05:17 pm

Lalit kostha

Food packaging

Food packaging

Food packaging: पॉलीथिन मेें पैक चाय से लेकर होटल से प्लास्टिक के डिब्बों में पैक कराई गई सब्जी, दाल या रायता हमारे शरीर में हानिकारक रसायन पहुंचा रहे हैं। ये रसायन कैंसर का कारण बन रहे हैं। प्लास्टिक के डिब्बे में नूडल्स, मिठाई से लेकर अन्य व्यंजन का चलन बढ़ गया है। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के अनुसार इस प्रकार के पैक्ड खाद्य सामग्री के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए शोध में भी इसका खुलासा हुआ है।

Food packaging: शोध में खुलासा, शरीर में पहुंच रहे हानिकारक रसायन

Food packaging
Food packaging

Food packaging: खास-खास

  • 12 हजार से ज्यादा कैंसर के मरीज सालाना पहुंचते हैं मेडिकल
  • 15 प्रतिशत लगभग मामले पेट से संबंधित कैंसर के
  • स्टेट कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञों के अनुसार अत्यधिक नुकसानदायक है प्लास्टिक कंटेंट
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए रिसर्च में भी हो चुका है खुलासा
  • कई केमिकल शरीर के हार्मोन्स में भी रुकावट का बनते हैं कारण
  • डिब्बा बंद खाना से माध्यम से भी सूक्ष्म कण रक्तवाहिनियों से होकर ऊतकों तक पहुंचकर कैंसर, अस्थमा, हार्ट अटैक का खतरा

Food packaging: कैंसर का डर

वैज्ञानिक डॉ. पीआर देव के अनुसार प्लास्टिक में मौजूद कुछ रसायन, जैसे कि बिसफेनॉल ए (बीपीए) और फथलेट्स, कैंसर का कारण बन सकते हैं।

Food packaging: पर्यावरण को नुकसान

  • सेवन से पशुओं की मृत्यु
  • जल को करते हैं दूषित
  • मृदा प्रदूषण

Food packaging: बचाव के लिए ये करें

  • प्लास्टिक के डिब्बे और कैरीबैग का उपयोग कम करें
  • ईको-फ्रेंडली पैकेजिंग विकल्पों का चयन करें
  • बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक ग्लास के डिब्बे कपड़े के बैग
Food packaging
Packaged food is harmful for health risk of 32 types of diseases

Food packaging: ये है माइक्रो प्लास्टिक

प्लास्टिक के इन कणों का व्यास पांच मिलीमीटर से कम होता है। ये इंसान के खून और वायु मार्ग में अपना रास्ता खोज रहे हैं। अध्ययनों के अनुसार माइक्रोप्लास्टिक से फेफड़ों में सूजन आ सकती है। ये कण प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये कैंसर जैसी बीमारियों का कारण भी बनते हैं। प्रजनन और विकास सम्बंधी समस्याओं के भी कारण हैं।

Food packaging: ब्लड और फेफड़ों में समा रहे माइक्रोप्लास्टिक

शोध में 12 प्रकार के प्लास्टिक की पहचान की है, जिसमें पॉलीप्रोपाइलीन और पॉलिथीन के साथ ही टेरेफ्थेलेट और राल शामिल हैं। माइक्रोप्लास्टिक के सबसे खतरनाक स्रोतों में धूल, कपड़ा और टायर भी शामिल हैं। कई खाद्य और पेय पदार्थ भी शरीर में माइक्रोप्लास्टिक भर रहे हैं। ये ब्लड और फेफड़ों में भर जाते हैं। माइक्रोप्लास्टिक व अन्य हानिकारक रसायन शरीर में पहुंचने पर कैंसर, अस्थमा, हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। एससीआई के विशेषज्ञ भी पेट के कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए पैक्ड खाद्य सामग्री का उपयोग न करने की सलाह दे रहे हैं।
Food packaging

Food packaging: ये हुआ खुलासा

‘प्लोस वन जर्नल’ के अनुसार माइक्रोप्लास्टिक रक्त वाहिकाओं के माध्यम से संवहनी ऊतक तक जा सकते हैं। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ हल’ और ‘हल यार्क मेडिकल स्कूल टीम’ ने इस अध्ययन का विश्लेषण तब किया, जब दिल की बाईपास सर्जरी करा रहे एक मरीज की नस के ऊतक की जांच की गई। उस दौरान माइक्रोप्लास्टिक के कण और पांच अलग अलग प्रकार के बहुलक पाए गए। स्विटजरलैंड में हुए रिसर्च में पाया गया कि पैकेजिंग से इंसान के शरीर में 3600 से ज्यादा रसायन पहुंच रहे हैं। उनमें से 100 से ज्यादा रसायन हानिकारक हैं। इनमें हार्मोन में रुकावट पैदा करने वाला बिस्फेनॉल ए भी शामिल है।
फूड पैकेजिंग में प्लास्टिक के डिब्बे, कैरीबैग सेे माइक्रोप्लास्टिक और हानिकारक रसायन शरीर में पहुंचते हैं। इससे पेट से लेकर फेंफड़े व अन्य कैंसर, हार्मोनल असंतुलन खतरा बढ़ जाता है। पेट से संबंधित कैंसर के मामले जबलपुर समेत आसपास के क्षेत्र से ज्यादा संख्या में आ रहे हैं।
  • डॉ. राजेश जैन, विशेषज्ञ चिकित्सक, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट

Hindi News / Jabalpur / Food packaging: प्लास्टिक के डिब्बे और पॉलीथिन मेें पैक खाना दे रहा कैंसर का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो