ये भी पढ़ें- ग्राम सभा ने कलेक्टर पर लगाया 25 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
ऐसे सामने आई फरेबी मंगेतर की करतूत
आरोपी फरेबी मंगेतर की करतूत का सामना तब हुआ जब चार युवतियां अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। चारों के साथ एक ही युवक ने ठगी की थी। युवतियों ने बताया कि आरोपी का नाम सूरज लाल तेकाम है। जो पहले तो उनके घर आया और शादी की बात चलाकर उन्हें व उनके परिजन को झांसा दिया। परिवार के लोगों का भरोसा जीतने के साथ ही युवतियों से मेल-जोल बढ़ाने के बाद आरोपी सूरज लाल ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा दिया और इस तरह से अलग अलग युवतियों से 25 से 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- महिला की लाश के पास पहुंचते ही मां-मां पुकारने लगा लावारिस मासूम, सुलझी हत्या की गुत्थी
आदिवासी गरीब परिवार की युवतियों को बनाता है शिकार
फरेबी मंगेतर की पहचान बालाघाट के ककईटोला लीलामेटा के रहने वाले सूरज लाल तेकाम के तौर पर हुई है। जो कि आदिवासी गरीब परिवार की युवतियों को अपना शिकार बनाता है। वो अपने रहन सहन को हाईप्रोफाइल दिखाने की कोशिश करता है और बाइक से घूमता है। इतना ही नहीं खुद ही आगे होकर युवतियों से शादी की बात चलाता है और परिवार को झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करता है। अभी तक 11 युवतियों के साथ ठगी किए जाने की बात भी सामने आई है।
देखें वीडियो- कार में ट्रक की टक्कर लगने से हुआ बवाल, VIDEO VIRAL