scriptEducation Corner: final stage में पहुंची दाखिले की दौड़, NCC-NSS एनरोलमेंट हुए शुरू | Education Corner: Admission race reaches final stage, NCC-NSS enrollments started | Patrika News
जबलपुर

Education Corner: final stage में पहुंची दाखिले की दौड़, NCC-NSS एनरोलमेंट हुए शुरू

Education Corner: final stage में पहुंची दाखिले की दौड़, NCC-NSS एनरोलमेंट हुए शुरू

जबलपुरJul 24, 2024 / 05:00 pm

Lalit kostha

Education Corner: final stage

Education Corner: final stage

जबलपुर. प्रदेशभर के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दिनों की ओर है, वहीं नए सत्र की शुरुआत भी हो चुकी है। ऐसे में अब एनसीसी और एनएसएस में एनरोलमेंट की प्रक्रिया में स्टूडेंट्स इन्वॉल्व नजर आ रहे हैं। एनसीसी और एनएसएस से जुड़कर युवा अपने बेहतर भविष्य की उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि एनसीसी और एनएसएस ना सिर्फ जॉब रिज्यूम को परफेक्ट बना रहे हैं, वहीं उनके लिए विभिन्न विभागों की भर्तियों के कोटे के रास्ते भी खोल रहे हैं।
Education Corner
कॉलेजों में अग्निवीर का प्रशिक्षण

नई शिक्षा नीति के बाद से एनसीसी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। ऐसे में कैम्प के दौरान मिलने वाला लिखित और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी कॉलेज में भी प्राप्त हो सकेगा। इससे उन स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा, जो कैम्प नहीं अटैंड करना चाहते थे। उन्हें अब पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज में भी प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
यह हैं फायदे

● एनसीसी करके पढ़ाई के साथ नौकरियों में कोटा भी मिलता है।
● स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए वॉलेन्टियर्स बन सकते हैं।
● एनसीसी से आर्मी जॉइन कर सकते हैं, वहीं हथियारों के प्रशिक्षण में माहिर हो सकते हैं।
● एनएसएस अधिकारी बनकर कॉलेजों में कई कैम्प का आयोजन भी कर सकते हैं।
● एनसीसी और एनएसएस दोनों की बेहतर व्यक्तित्व बनाने का काम करते हैं।
● एनसीसी और एनएसएस से राजपथ पर परेड करने और कई विदेशी मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है।
Education Corner
समाज सेवा से जुड़ने का मौका

रादुविवि एनएसएस यूनिट कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम ने बताया कि एनसीसी और एनएसएस दोनों यूनिट की युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने का मंच प्रदान करते हैं। दोनों के प्रशिक्षण कार्य और गतिविधियां भले ही अलग हो जाती हैं, लेकिन फिर भी कैडेट्स और स्वयंसेवकों दोनों को ही राजपथ पर शामिल होने का मौका मिलता है। वहीं कैटगरी के आधार पर सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए जाते हैं, जो युवाओं के कॅरियर को नई दिशा देने का काम करते हैं।

Hindi News/ Jabalpur / Education Corner: final stage में पहुंची दाखिले की दौड़, NCC-NSS एनरोलमेंट हुए शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो