scriptDengue: जबलपुर में डेंगू का कहर, दो दिन में मिले 11 मरीज, ऐसे करें अपना बचाव | dengue symptoms and treatment in hindi: Dengue outbreak in Jabalpur, 127 patients found so far | Patrika News
जबलपुर

Dengue: जबलपुर में डेंगू का कहर, दो दिन में मिले 11 मरीज, ऐसे करें अपना बचाव

Dengue havoc in Jabalpur: जबलपुर में दो दिनों में डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। जबकि अभी तक 127 व्यक्ति डेंगू के मिल चुके हैं।

जबलपुरSep 04, 2024 / 03:06 pm

Manish Gite

Dengue
Dengue havoc in Jabalpur: मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर अलर्ट हो गया है। जबलपुर में डेंगू के मरीजों का कहर जारी है। दो दिनों में डेंगू के 11 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की, जिले में अभी तक 127 व्यक्ति डेंगू के मिल चुके हैं। जबकि पिछले माह डेंगू से यहां मौत भी हो चुकी है।
जबलपुर में बारिश के चलते मच्छरों का आक्रमण बढ़ने से डेंगू पैर पसारने लगा है। दो दिनों में डेंगू के 11 नए मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पूरे जिले में 127 व्यक्ति डेंगू के मिले हैं। इसमें लगभग 84 डेंगू पीड़ित अगस्त माह में मिले थे।

हर दिन 30 से अधिक मरीजों के रक्त की जांच

मलेरिया विभाग की प्रयोगशाला में डेंगू संदिग्धों के नमूने के परीक्षण का भार बढ़ गया है। कुछ दिनों से निजी अस्पतालों से प्रतिदिन 30 से अधिक मरीजों के रक्त नमूने डेंगू जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। 15 दिन पहले तक औसतन दो से तीन नमूने ही नगर के निजी असपतालों से परीक्षण के लिए आ रहे हैं।
Jabalpur में बन रहा 275 बिस्तरों का अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा वाला government hospital

dengue symptoms

डेंगू बुखार के लक्षण क्या हैं?

ज़्यादातर डेंगू के लक्षण ऊपर से नजर नहीं आते, लेकिन आप अपने आप में ये लक्षण देखें तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
-शरीर पर खरोंच
-आँखों के पीछे तीव्र दर्द होना
-मतली या उलटी
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-पेट/उदर दर्द
-मल में रक्त आना
-नाक से खून आना या मसूड़ों से खून आना

dengue

ऐसे करें रोकथाम

-रात में मच्छरों से बचाव के लिए त्वचा को ढककर रखें।
-बाल्टी या बैरल, पक्षियों के स्नान के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तन सूखे रखें।
-पुराने टायर जिनमें बारिश का पानी भरा रहता है, उसे तुरंत साफ कर दें।
-यदि संभव हो तो जालों में छेद करके और खिड़कियां-दरवाजे बंद रखकर मच्छरों को अपने घर से बाहर रखें।
-जिन क्षेत्रों में डेंगू आम है, वहां रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें।

इसका भी ध्यान रखें

-पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीकर अपने आप को हाइड्रेटेड रखें।
-जितना संभव हो उतना आराम करें।

Hindi News / Jabalpur / Dengue: जबलपुर में डेंगू का कहर, दो दिन में मिले 11 मरीज, ऐसे करें अपना बचाव

ट्रेंडिंग वीडियो