हर दिन 30 से अधिक मरीजों के रक्त की जांच
मलेरिया विभाग की प्रयोगशाला में डेंगू संदिग्धों के नमूने के परीक्षण का भार बढ़ गया है। कुछ दिनों से निजी अस्पतालों से प्रतिदिन 30 से अधिक मरीजों के रक्त नमूने डेंगू जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। 15 दिन पहले तक औसतन दो से तीन नमूने ही नगर के निजी असपतालों से परीक्षण के लिए आ रहे हैं।डेंगू बुखार के लक्षण क्या हैं?
ज़्यादातर डेंगू के लक्षण ऊपर से नजर नहीं आते, लेकिन आप अपने आप में ये लक्षण देखें तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।-आँखों के पीछे तीव्र दर्द होना
-मतली या उलटी
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-पेट/उदर दर्द
-मल में रक्त आना
-नाक से खून आना या मसूड़ों से खून आना
ऐसे करें रोकथाम
-रात में मच्छरों से बचाव के लिए त्वचा को ढककर रखें।-बाल्टी या बैरल, पक्षियों के स्नान के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तन सूखे रखें।
-पुराने टायर जिनमें बारिश का पानी भरा रहता है, उसे तुरंत साफ कर दें।
-यदि संभव हो तो जालों में छेद करके और खिड़कियां-दरवाजे बंद रखकर मच्छरों को अपने घर से बाहर रखें।
-जिन क्षेत्रों में डेंगू आम है, वहां रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें।
इसका भी ध्यान रखें
-पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीकर अपने आप को हाइड्रेटेड रखें।-जितना संभव हो उतना आराम करें।