जबलपुर। कुछ दिनों पहले तक आसमान छू रहे हरी सब्जियों के भाव पिछले दो दिनों में जमीन पर आ गए हैं। अधिकतर सब्जियां 5 से 10 रुपए प्रतिकिलो के भाव पर आ गई हैं। एक ओर जहां सब्जी व्यापारियों का लाभ कम हो गया है, वहीं आम लोगों की जेब अब खाली होने से बच गई है। निवाडग़ंज सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि शनिवार से लगातार सब्जियों के दाम नीचे गिरते जा रहे हैं। शनिवार को बंद सप्ताह में आलू 12 से 15 रुपए बिका था, वहीं मंगलवार को 8 और 10 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गया है। बाजार में आ रहीं अधिकतर सब्जियों के दाम 5 से 10 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गए हैं। ये गिरावट अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी ऐसी संभावना जताई जा रही है। स्थानीय आवक ने गिराए दाम शिवराज सिंह ने बताया कि सब्जियों की स्थानीय आवक बाजार में जमकर हो रही है। इसी वजह से पूरा सब्जी बाजार कम भाव पर आकर ठहर गया है। सागर, रायपुर से टमाटर, ककड़ी आदि आ रही हैं, बाकी सब्जियां स्थानीय व आस-पास के जिलों से बंपर आवक जबलपुर मंडी में हो रही हैं। यही वजह है कि अढ़तियों और जमाखोरों को मौका नहीं मिल पा रहा है।