Daredevils: सात बाइक पर 31 डेयरडेविल्स जवान, मानव पिरामिड बनाकर 5 किमी चले, बनाया नया रेकॉर्ड
daredevils : सात बाइक पर सवार 31 डेयरडेविल्स जवान मानव पिरामिड बनाकर 5 किमी चले, बनाया नया रेकॉर्ड, करगिल के द्रास सेक्टर में 10800 फीट की ऊंचाई पर हाइवे पर 5.2 किमी मी दूरी तय की…।
daredevils : हैरतअंगेज प्रदर्शन के लिए मशहूर संस्कारधानी के डेयरडेविल्स जवानों ने एक नया वल्र्ड रेकॉर्ड बनाया है। सात बाइक पर सवार कोर ऑफ सिग्नल डेयरडेविल्स 31 जवानों ने करगिल युद्ध के नायकों को अलग ढंग से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने करगिल की वीरभूमि पर ‘मानव पिरामिड के माध्यम से सबसे लंबी दूरी तय करने के लिए नया रेकॉर्ड बनाया गया। 1999 में करगिल के द्रास सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों ने कुर्बानी देकर दुश्मन को खदेडकऱ पीछे भागने पर मजबूर कर दिया था।
daredevils : द्रास सेक्टर की दुर्गम पहाडिय़ों पर बने रास्ते में बनाया गया यह रिकॉर्ड अनोखा है। इसकी खास बात यह है कि एक साथ 31 डेयर डेविल्स 7 मोटरसाइकिल पर सवार हुए। उन्होंने इस दौरान 5 किलोमीटर की दूरी तय की। यह सफर आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने अपने हौंसलों को बुलंद रखते हुए 10 हजार 800 फीट की ऊंचाई को महज 15 मिनट में पूरा कर लिया। उन्होंने यह रिकॉर्ड भारतीय सेना के सहयोग से बनाया। यह उनका 33 वां वल्र्ड रिकॉर्ड होगा। इससे पहले टीम 32 विश्व रेकॉर्ड कायम कर चुकी है।
हवा में दी सलामी
टीम के कैप्टन आशीष राणा एवं डिंपल सिंह भाटी रहे। जवानों ने हवा में सलामी दी। ब्रिगेडियर अमन बैंस, चीफ सिग्नल ऑफिसर, 14 कोर, उत्तरी कमान ने करगिल युद्ध स्मारक, द्रास में टीम के के प्रदर्शन का समापन ध्वज दिखाकर किया। इससे पहले भी डेयर डेविल्स कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। यदि गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के रिकॉर्ड को मिला जाए तो इनकी कुल संख्या 33 हो जाएगी । नया विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, बेस्ट ऑफ इंडिया रिकॉर्ड तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। ज्ञात हो कि सिग्नल कोर के डेयर डेविल्स की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम भारतीय थल सेना के सबसे पुरानी डिस्पैच राइडर डिस्प्ले टीम में शामिल है।
Hindi News / Jabalpur / Daredevils: सात बाइक पर 31 डेयरडेविल्स जवान, मानव पिरामिड बनाकर 5 किमी चले, बनाया नया रेकॉर्ड