Dandruff, fresh Aloe Vera Gel, Tea Tree Oil, Neem Oil, Aloe Vera gels with camphor, lemon, Hair loss, the native prescriptions, antibacterial, Hair loss, Symptom, shampoo, Minoxidil, Finasteride, loss of hair, hair loss treatment, hair treatment, hair los
बालों के झडऩे की मुख्य वजह डैन्ड्रफ। जो इम्प्रेशन तो खराब करता ही है, साथ में बालों के कई रोगों को जन्म भी देता है। इससे निपटने के लिए लोग महंगी से महंगी सामग्री का उपयोग करते हैं, लेकिन वह फिर कुछ समय बाद लौट आता है। ऐसे में देशी नुस्खे कई बार रामबाण का काम कर जाते हैं, जो डैन्ड्रफ की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाते हैं। एलोवेरा एक ऐसा ही रामबाण है, जो डैन्ड्रफ का खत्मा कर देता है। जानिए कैसे…
ताजा एलोवेरा जैल : इसे लगाने के लिये आप सीधे एलोवेरा की पत्ती से जैल को छील कर निकाल सकते हैं। फिर इसे सिर पर लगाएं और रातभर ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद दूसरे दिन सुबह सिर धो लें।
एलोवेरा और टी ट्री ऑयल : टी ट्री ऑयल लगाने से सिर में कभी रोगाणु नहीं पैदा होंगे क्योंकि यह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरा है। एलोवेरा जैल में अगर 5 बूंद टी ट्री ऑयल मिक्स कर के सिर पर लगाएं तो रूसी की समस्या नहीं होगी। इसे रात में लगा कर सो जाइये और दिन में सिर धो लीजिये।
एलोवेरा और नीम तेल : नीम का तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरा है जो सिर में पपड़ी नहीं जमने देता। इसे लगाने से सिर की खुजली भी बंद हो जाती है। 3 चम्मच एलोवेरा जैल ले कर उसमें 9 बूंद नीम तेल की बूंद मिक्स करें। फिर इसे सिर पर लगाएं और थोड़ी देर के बाद सिर धो लें।
कपूर के साथ एलोवेरा जैल : कपूर को सिर पर लगाने से सिर को ठंडक मिलती है और संक्रमण पैदा करने वाले रोगाणुओं का भी नाश होता है। इस पेस्ट को बनाने के लिये 3 चम्मच एलोवेरा जैल में थोड़ा सा कपूर पीस कर मिक्स करें और सिर पार लगा कर कुछ घंटों में सिर धो लें।
एलोवेरा और नींबू : नींबू में अम्लीय गुण रूसी पैदा करने वाले फंगस को खत्म कर देते हैं। जब इसे एलोवेरा के साथ मिक्स किया जाता है तो रूसी तुरंत ही खत्म होनी शुरु हो जाती है। 3 चम्मच एलोवेरा जैल में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और सिर पर 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद सिर धो लें।
Hindi News / Jabalpur / डैन्ड्रफ – जड़ से मिटा देंगे एलोवेरा के ये रामबाण उपाय