scriptगौशाला में मगरमच्छ ने दिए अंडे, बच्चे निकले तो मचा हड़कंप | Crocodiles laid eggs in Gaushala in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

गौशाला में मगरमच्छ ने दिए अंडे, बच्चे निकले तो मचा हड़कंप

गौशाला में मगरमच्छ ने दिए अंडे, बच्चे निकले तो मचा हड़कंप

जबलपुरJul 07, 2022 / 10:38 am

Lalit kostha

Crocodiles laid eggs

Crocodiles laid eggs

जबलपुर। ग्राम रिठौरी स्थित एक गोशाला में मगरमच्छ के अंडे देने का मामला सामने आया है। कुछ अंडों से मगरमच्छ के बच्चे बाहर निकले तब इसका पता चला। गोशाला परियट नदी से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।

READ MORE – रेलवे बिछाएगा 54 किमी नई लाइन, यात्री ट्रेनों को ज्यादा जगह मिलेगी

वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेंद्रु नाथ ने बताया कि रिठौरी निवासी मनीष श्रीपाल की गोशाला में मगरमच्छ देखा गया। सूचना मिलने पर सुबह गोशाला से मवेशियों को बाहर निकाला गया तो एक मगरमच्छ नजर आया। गोशाला के आसपास पांच से छह अंडे मिले हैं। एक अंडे से बच्चे निकले मगरमच्छ के बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। गोशाला में मगरमच्छ मिलने की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। परियट नदी में हो रहे अवैध उत्खनन के चलते मगरमच्छ पानी से निकलकर रहवासी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। इससे लोगों को खतरा बढ़ गया है।

READ MORE- बिजली बिल में एक और प्रभार बढ़ेगा, महंगी होगी बिजली

इधर मनिहारी की दुकान में घुसा अजगर
मनिहारी की दुकान में अजगर घुसने से दहशत फैल गई। पीड़ित ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी के अनुसार अंधुआ गांव के पास रहने वाली विद्या बाई कोल मनिहारी की दुकान लगाती है। बुधवार सुबह 8.30 बजे उसने दुकान खोला तो गल्ले की पेटी के पास पांच फीट लम्बा अजगर बैठा था। अजगर को देख विद्या बाई चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोडा।

Hindi News / Jabalpur / गौशाला में मगरमच्छ ने दिए अंडे, बच्चे निकले तो मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो