जबलपुर

Crocodile : नदी से निकलकर कॉलोनी में पहुंचा मगरमच्छ, मच गई भगदड़

अनमोल नगर और वसुंधरा कॉलोनी से होकर गुजरने वाले नाले में चार फीट लबे मगरमच्छ पर पड़ी तो उन्होंने वन अमले को सूचना दी। अमला रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण हाथ खड़े कर दिए।

जबलपुरSep 18, 2024 / 11:36 am

Lalit kostha

Crocodile : परियट नदी के समीप स्थित घाना के आसपास की दो कॉलोनियों में इन दिनों मगरमच्छ की मौजूदगी से दशहत का माहौल है। कब कहां से मगरमच्छ पहुंच जाएं, कहा नहीं जा सकता। कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों की नजर घाना से लगी अनमोल नगर और वसुंधरा कॉलोनी से होकर गुजरने वाले नाले में चार फीट लबे मगरमच्छ पर पड़ी तो उन्होंने वन अमले को सूचना दी। अमला रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण हाथ खड़े कर दिए।

Crocodile : घाना से लगी वसुंधरा कॉलोनी और अनमोल नगर के लोग दहशत में

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि दोनों कॉलोनियों के बीच एक हिस्से में खुला परिसर और नाला है। यहीं से परियट नदी भी लगी हुई है। खुले परिसर में पानी भरे होने के कारण नदी और नाले से होकर मगरमच्छ कॉलोनी तक पहुंच जाते हैं। उनकी मौजूदगी के कारण शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। लोगों की सूचना पर मगरमच्छ का रेस्क्यू करने अमला पहुंचा तो खाली परिसर में जलभराव देखकर लौट गया।
Crocodile

Crocodile : बारिश से बढ़ा खतरा

मगर मच्छ का रेस्क्यू किए बिना वन अमले के लौटने पर कॉलोनी के लोगों ने स्थानीय पंचायत और सरपंच से पानी निकासी की गुहार लगाई है। उधर, वन विभाग के बीट गार्ड आलोक कोरी ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर जाकर मगरमच्छ की तलाश की गई, लेकिन पानी भरे होने के कारण वह नजर नहीं आया।

Hindi News / Jabalpur / Crocodile : नदी से निकलकर कॉलोनी में पहुंचा मगरमच्छ, मच गई भगदड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.