scriptgirls viral video : युवती का सिगरेट पीने वाला वीडियो किया वायरल, एफआईआर दर्ज | cigarette smoking girl viral video in jabalpur lockdown 2.0 | Patrika News
जबलपुर

girls viral video : युवती का सिगरेट पीने वाला वीडियो किया वायरल, एफआईआर दर्ज

girls viral video : युवती का सिगरेट पीने वाला वीडियो किया वायरल, एफआईआर दर्ज

जबलपुरApr 28, 2020 / 12:27 pm

Lalit kostha

girl.png

girls viral video : युवती का सिगरेट पीने वाला वीडियो किया वायरल, एफआईआर दर्ज

जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में दो युवतियों का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल करना कोरोना फाइटर को महंगा पड़ा। दोनों युवतियों ने थाने में कोरोना फाइटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। युवतियों के खिलाफ भी लॉकडाउन उल्लंघन का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया।

युवतियों की शिकायत पर ग्वारीघाट में प्रकरण दर्ज
टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि युवतियां बहनें हैं। दोनों ने बताया कि वे घर से दूध लेने निकली थीं। रास्ते में कोरोना फाइटर्स सुरेंद्र लोधी और अब्बास कुरैशी ने रोक लिया। दोनों वीडियो बनाने लगे। पीछे बैठी छोटी बहन सिगरेट पी रही थी। इस वीडियो को दोनों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जबकि, वे इसे डिलीट करने के लिए मनुहार करती रहीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 500 और आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया। युवतियों के खिलाफ धारा 188 भादंवि का प्रकरण दर्ज किया।

 

number of coronavirus positive cases in jodhpur reached 370

अस्पताल कर्मी दो छोटे बच्चों और बहन के साथ निकला था दूध लेने, संजीवनी नगर पुलिस ने दर्ज किया मामला
‘कहां जा रहे हो भैया? दूध लेने। कहां रहते हो? यहीं पीछे। मकान नम्बर बताओ? 57। कोरोना से आपकी कोई रिश्तेदारी है क्या? जो बिना मास्क लगाए छोटे-छोटे बच्चों को लेकर निकल दिए। क्या करते हो? अस्पताल कर्मी हूं। अरे बाप रे, यानी आप पढ़े लिखे…। शर्म नहीं आती है। खुद का ख्याल नहीं तो कम से कम बच्चों का ध्यान रख लिया होता।’ संजीवनी नगर थाने की महिला पुलिसकर्मी, टीआई और निजी अस्पताल के कर्मी प्रवीण धुरैया की यह बातचीत सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। सुबह प्रवीण धुरैया अपनी बहन और दो छोटे बच्चों के साथ बिना नम्बर की स्कूटी लेकर निकला था। पुलिस ने पूछा तो बताया कि दूध लेने निकला है। उसकी लापरवाही भरे जवाब पर टीआई ने धारा 188 भादंवि का प्रकरण दर्ज किया।

Hindi News / Jabalpur / girls viral video : युवती का सिगरेट पीने वाला वीडियो किया वायरल, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो