जबलपुर

CGST: करोड़ों रुपए सर्विस टैक्स और एक्साइज बकाया, अब होगी यह कार्रवाई

सेंट्रल जीएसटी आयुक्त कार्यालय करेगा वसूली, 11 सौ से ज्यादा प्रकरण
 

जबलपुरOct 05, 2019 / 02:18 am

reetesh pyasi

CGST raids in Jabalpur and Bhopal, caught GST theft of crores

जबलपुर। सेन्ट्रल जीएसटी आयुक्तालय ने सर्विस टैक्स और एक्साइज के रूप में बकाया कर की राशि को वसूलने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में 11 सौ से ज्यादा प्रकरण लंबित हैं। इनमें करोड़ों रुपए का टैक्स बकाया है। नोटिस देने के साथ ही विभाग सरकार की योजना के माध्यम से टैक्स को वसूलने की तैयारी कर रहा है। अभी 150 से ज्यादा करदाता योजना के जरिए कर चुकाने के लिए आवेदन कर चुके हैं।
20 साल से ज्यादा पुराने प्रकरण
ऐसे कई करदाता हैं जिन्होंने अपना टैक्स नहीं चुकाया है। इनमें कई प्रकरण 20 साल से ज्यादा पुराने हैं। विभाग के द्वारा इन लोगों को नोटिस भी भेजे गए लेकिन कभी अपील तो कभी दूसरे कारणों इनके द्वारा टैक्स जमा नहीं किया जाता है। इसलिए अब विभाग ने ऐसे करदाताओं की फिर से सूची तैयार की है। इन करदाताओं से सर्विस टैक्स और सेन्ट्रल एक्साइज की वसूली की जानी है।
सरकारी योजना को बनाया आधार
विभाग ने बकाया टैक्स की राशि के लिए केन्द्र सरकार की सबका विश्वास कर समाधान योजना को आधार भी बनाया है। इसमें कई प्रकार की छूट करदाताओं को दी जा रही है। इसमें 30 जून तक मिले नोटिस और लंबित अपील के प्रकरण लिए जा रहे हैं। योजना में इन बकायादारों को ब्याज और पेनल्टी के अलावा अभियोग की छूट दी जा रही है। यही नहीं 50 लाख से कम के प्रकरण में टैक्स में 70 प्रतिशत और इससे ऊपर के प्रकरण में 50 फीसदी टैक्स की छूट मिल सकती है। इसी प्रकार कई तरह की छूट दी जा रही हैं ताकि बकाया टैक्स की राशि विभाग को मिल सके।

लंबित प्रकरणों में बकाया टैक्स की राशि वसूलने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं। केन्द्र सरकार ने सबका विश्वास कर समाधान योजना लागू की है। इसके जरिए भी बकायादारों से ऑनलाइन आवेदन भी लिए जा रहे हैं।
टिकेन्द्र कृपाल, सहायक आयुक्त सीजीएसटी

Hindi News / Jabalpur / CGST: करोड़ों रुपए सर्विस टैक्स और एक्साइज बकाया, अब होगी यह कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.