Brutal murder of jabalpur : पत्नी-बेटी के सामने ई-रिक्शा चालक पिता की हत्या, देखती रह गईं बेचारी
Brutal murder of jabalpur एक नाबालिग से रेप के मामले का सजायाफ्ता है और पेरोल से जेल से बाहर आया था। विवाद आरोपियों की बाइक से ई-रिक्शा के टकरा जाने के चलते हुआ।
Brutal murder of jabalpur : पत्नी और बेटी के सामने दो बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मां-बेटी मिन्नत करती रहीं, लेकिन बेरहम बदमाश दनादन चाकू मारते हुए कहते रहे जाकर पुलिस को बता देना हमने जान ले ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक नाबालिग से रेप के मामले का सजायाफ्ता है और पेरोल से जेल से बाहर आया था। विवाद आरोपियों की बाइक से ई-रिक्शा के टकरा जाने के चलते हुआ।
यह नृशंस वारदात गोहलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई। टीआइ प्रतीक्षा मार्को के अनुसार आयशानगर निगवासी मकबूल अहमद अंसारी खुद के ई-रिक्शा में पत्नी शबनम और सात साल की बेटी को बैठाकर घर लौट रहा था। गोहलपुर के अमखेरा रोड पर बाइक सवार उससे टकरा गए। इस घटना के बाद बाइक सवार अमित चौधरी (21) व सागर रैकवार (25) निवासी अमखेरा, थाना अधारताल ई-रिक्शा के सामने खड़े हो गए और विवाद करने लगे।
Brutal murder of jabalpur : नाबालिग से बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता है एक आरोपी
दोनों नुकसानी के नाम पर अड़ीबाजी कर रहे थे। विवाद होता देख आस-पास के लोग आ गए और समझाकर रवाना कर दिया। उस समय तो मामाल शांत हो गया पर बाइक सवार पीछा करते हुए फिर आ गए और मकबूल से हाथापाई शुरू कर दी। पत्नी और बेटी ने मदद के लिए आवाज लगाई और दोनों बदमाशों से मिन्नत करने लगी पर हैवान बने बदमाश सुनने को तैयार नहीं हुए। चाकूनिकालकर मकबूल पर दनादन वार किए, जब वह खून से लथपथ होकर गिर गए तो भाग निकले। राह चलते लोगों ने मदद की और एंबुलेंस से मकबूल को अस्पताल भेजा पर तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
Brutal murder of jabalpur : आक्रोशित लोगों ने घेरा थाना
इस वारदात के बाद क्षेत्रीयजनों ने मंगलवार को थाने का घेराव किया था। लोगों का आरोप था कि शराब ठेके के कारण आये दिन इस मुख्य मार्ग पर विवाद होता है। नौबत मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच जाती है।
Brutal murder of jabalpur : सड़क से पुलिस नदारद
सड़क पर हिंसा का तांडव चल रहा है। शहर में बीते तीन महीने में इस तरह की एक दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी हैं। इसके बाद भी गश्त के लिए अधिकारियों की ड्यूटी के दावे के बाद भी पुलिस नजर नहीं आती है। शराब के ठेके और मुख्य मार्ग खतरनाक होते जा रहे हैं। जहां पर अपराधियों का राज चल रहा है। लेकिन इनकी धरकपड़ या चेकिंग नहीं होती है। इससे अपराधियों को खुल छूट मिल रही है।
Brutal murder of jabalpur : आदतन अपराधी हैं बदमाश
पुलिस ने बताया कि बदमाश आदतन अपराधी हैं। सागर रैकवार ने नाबालिग से दरिंदगी की थी। इस मामले में उसे अदालत से सजा हुई थी और वह जेल में था। कुछ दिन पहले ही पेरोल पर बाहर आया और दबदबा बनाने के लिए अपराध करने लगा। पुलिस ने सागर के साथ ही उसके साथी अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / Brutal murder of jabalpur : पत्नी-बेटी के सामने ई-रिक्शा चालक पिता की हत्या, देखती रह गईं बेचारी